UP: BJP नेता पर चिकित्साधिकारी ने लगाया SC/ST एक्ट, कहा- कमीशन मांग रहा था अधिकारी
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में किसान भाजपा नेता के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक गोरखपुर के स्थानीय कस्बे के बेवरी चौराहे पर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी व भाजपा नेता में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दे दी है।
पुलिस ने चिकित्सक की तहरीर पर भाजपा नेता, उनके भाई व उनके एक सहयोगी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। कस्बा स्थित पशु चिकित्सालय में डा. समदर्शी सरोज उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात हैं। वे बेवरी चौराहे पर किराए की मकान में रहते हैं। उनका आरोप है कि वे बेवरी चौराहे पर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर खड़े थे।
उसी दौरान वहां मौजूद इंद्रमणि भट्ट से उनके बाइक पर लदे गाड़ी पशु चिकित्सा उपकरण की बात को लेकर कहासुनी होने लगी। उसी दौरान उनके बड़े भाई व भाजपा नेता अनिल भट्ट व नवनीत राय भी पहुंच गए और तीनों ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी।
कमीशन मांग रहा था चिकित्सा अधिकारी:
हालांकि पशु चिकित्सा अधिकारी पर भाजपा नेता ने कमीशन लेने का आरोप लगाया है। भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अनिल भट्ट ने कहा कि मेरा भाई पशु मित्र है। वह मेडिकल स्टोर पर डिस्टिल्ड वाटर लेने गया था। वहां मौजूद उप मुख्य चिकित्साधिकारी ने मेरे भाई से कमीशन की मांग करने लगे।
जिसको लेकर उन लोगों में कहासुनी होने लगी। मैं सड़क के दूसरी ओर चाय पी रहा था। उनको देख बीच बचाव करने गया तो चिकित्सक ने हमें भी गाली-गुप्ता दिया और धमकी दी।
इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों में बहुत छोटी सी बात को लेकर विवाद हुआ है। दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। एक पक्ष का मारपीट, गाली-गुप्ता व जानमाल की धमकी देने के साथ ही एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया है।