‘तानाजी’ को टैक्स फ्री करने वाला पहला राज्य बना UP, अजय देवगन नें की तारीफ़
इस फिल्म में अजय देवगन द्वारा वीर तानाजी मालुसरे का चरित्र अभिनीत किया गया है। जिसे कर मुक्त करने वाला पहला राज्य UP बना है।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने हिंदी फीचर फिल्म ‘तानाजी-द अनसंग वॉरियर’ को प्रदेश में एस.जी.एस.टी. से मुक्त करने का निर्णय लिया है।
छत्रपति शिवाजी के साहसी सेनापति तानाजी मालुसरे की वीर गाथा से लोग प्रेरणा प्राप्त कर सकें, इस हेतु मुख्यमंत्री जी ने यह निर्णय लिया है।— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) January 14, 2020
इस कदम का अजय देवगन नें दिल खोलकर स्वागत करते हुए CM योगी आदित्यनाथ को फ़िल्म देखने के लिए भी अनुरोध किया है। वहीं इस फ़िल्म में मुख्य कलाकारों में शामिल अभिनेत्री कॉजोल नें भी योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया है।
फैन्स नें भी इस कदम का जबरदस्त स्वागत किया है, सोशल मीडिया यूजर कुमार अविनाश फिल्म का डायलॉग लिखते हैं। ‘तू क्या मिटाएगा उस “भगवे” को, जिसका एलान खुद “आसमान” करता है। दिन मे दो बार “सूरज” उगने से पहले और “सूरज” ढलने के बाद, जय भवानी जय शिवाजी।’
वैसे आजतक एजेंडा कार्यक्रम में इंटरव्यू के दौरान पत्रकार राहुल कँवल नें भगवा पर एक प्रश्न पूछा था कि जिनका भगवा नहीं है उनका क्या ! उसका जवाब योगी आदित्यनाथ नें इस तरह दिया था- “क्या सूरज को रोक पांएगे आप”। और ये बयान भी फिल्म के डायलॉग से मिलता भी है।