दो दलित दबंगो ने 60 हज़ार में युवती को खरीद किया जबरन विवाह, ग्रामीणों ने दी पुलिस को सुचना
बरेली: आधुनिक भारत में आज भी दबंगई के बल पर शादी के लिए लड़कियों को ख़रीदा जाना समाज के लिए किसी काले धब्बे से कम नहीं है। मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है जहां दो दलित दबंगो ने पैसो के बल पर एक लड़की को खरीद कर उसे अपने घर ले आये।
वहीं युवती को जब यह पता चला कि उसे 60 हज़ार में ख़रीदा गया है तो उसने घर जाने की जिद कर डाली। मामला बरेली के समेरी घाट का है जहां दो दबंग दलित भाइयों अशोक हरिजन 30 वर्ष व दयाराम हरिजन 40 वर्ष ने एक लड़की की खरीद फरोख्त करते हुए जबरन एक लड़की की शादी अशोक हरिजन से करवा दी।
सेमरी घाट के ग्रामीणों ने बताया कि 2 सितंबर को सेमरी घाट के अशोक हरिजन 30 वर्ष और उसका भाई दयाराम हरिजन 40 वर्ष 60 हजार रुपए में नरसिंहपुर जिले से एक युवती को लेकर आए थे। फिर उन्होंने अशोक हरिजन से उसकी जबरन शादी करवा दी।
ग्रामीणों को जब इसकी सुचना लगी तो उन्होंने पुलिस में शिकायत करी। मामला थाने पंहुचा तो युवती ने वापस अपने घर जाने की जिद पकड़ ली।
वहीं मामले पर थाना प्रभारी मनोज दुबे ने बताया कि सेमरी घाट से सूचना प्राप्त हुई थी कि किसी लड़की के खरीद-फरोख्त की गयी है जिसके बाद मौके पर पुलिस बल को भेजा गया था। मामले की जाँच चल रही है व आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जाएगी।
पुलिस तक मामला पहुंचने पर दोनों दलित दबंगो ने युवती को रिहा करने से मना करते हुए कहा कि जब तक हमें हमारे 60 हज़ार रूपए वापस नहीं मिलेंगे तब तक हम युवती को वापस नहीं लौटाएंगे।
मामले पर पुलिस जांच में जुटी है कि क्या इस खरीद फरोख्त में लड़की के परिजन भी मिले है वहीं पुलिस के दखल के बाद लड़की को परिजनों को सौपने की कार्यवाई शुरू हो गयी है।
Donate to Falana Dikhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’