त्रिपुरा: DM ने शादी में पंडित को मारा थप्पड़, महिलाओं से की अभद्रता, BJP MLAs ने की निलंबन की माँग
अगरतला: शादी में करोना प्रोटोकॉल का पालन ना करने पर त्रिपुरा बेस्ट के डीएम शैलेश कुमार यादव ने सोमवार को शादी में जमकर धौंस दिखाई थी। घटना के वायरल वीडियो में डीएम के द्वारा पुरोहित को थप्पड़ मारता हुआ देखा जा सकता है। वीडियो में डीएम महिलाओं और मेहमानों को भी धमका हुए देखे गए।
डीएम शैलेंद्र कुमार यादव ने COVID-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन का हवाला देकर दूल्हे और दुल्हन के परिवार को फटकार लगाई। उन्होंने दूल्हे का कालर पकड़कर खींचा और पुलिस अधिकारियों को उन सभी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया।
डीएम साहब इतने गुस्से में थे कि उन्होंने किसी भी स्पष्टीकरण को सुनने से इंकार कर दिया। दुल्हन पक्ष द्वारा जब कुछ कागज प्रस्तुत किया गया तो उसे भी फाड़कर फेंक दिया।
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद भी डीएम शैलेंद्र कुमार यादव ने अपने फैसले को सही ठहराने की कोशिश की। जब उनसे मेहमानों के साथ किए गए दुर्व्यवहार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने “प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत का हवाला दिया।”
भाजपा के 5 विधायकों ने त्रिपुरा के चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखकर डीएम के निलंबन की मांग की है। साथ ही विधायकों द्वारा उच्च स्तर की जांच की भी मांग की है। इन 5 विधायकों में आशीष कुमार साह, दिबा चंद्र, राम प्रसाद पॉल, सुशांत चौधरी, और आशीष दास शामिल हैं।