जन्माष्टमी में उपवास रखने पर आदिवासी शिक्षक ने छात्रों की करी पिटाई, श्री कृष्ण पर आपत्तिजनक टिप्पणी
कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में कार्यत एक शिक्षक द्वारा जन्माष्टमी का व्रत रखने पर छात्रों की पिटाई करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। जिले के ग्राम पंचायत गिरोला स्थित श्री कृष्ण शासकीय उच्च प्राथमिक शाला में कार्यत चरण मरकाम काफी समय से विद्यालय में छात्रों को हिन्दू देवी देवताओ के बारे में गलत जानकारी दे रहा था। जन्माष्टमी के अवसर पर मरकाम ने बच्चो से पूछा कि किस किस छात्र ने व्रत किया है तो कई छात्रों ने हाथ उठाया। इस बात से क्रोधित होकर शिक्षक ने छात्रों की पिटाई कर दी।
पिटाई का प्रकरण सामने आने के बाद हुए भारी विरोध के कारण प्रशासन ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कृष्णा की कई गर्ल फ्रेंड थी, महिलाओ के कपड़े चुराते थे
छात्रों ने आरोप लगाया कि शिक्षक हमेशा उन्हें हिन्दू देवी देवताओ के विरुद्ध पढ़ाता था। आगे उन्होंने बताया कि वह भगवान श्री कृष्ण के बारे में भी कई आपत्तिजनक बाते कहता है। एक छात्र ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सर उन्हें कहते थे कृष्ण की 7 गर्ल फ्रेंड थी और वह नहाती हुई महिलाओ के कपड़े चुराते थे। साथ ही वह अन्य देवी देवताओ के बारे में कई आपत्तिजनक बाते कहता था।
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
शिक्षक के काले कारनामो की जानकारी होते ही ग्रामीणों का गुस्सा शिक्षक पर फुट पड़ा। ग्रामीणों ने शिक्षक के खिलाफ नारेबाजी की व विद्यालय को घेरते हुए प्रदर्शन किया। आखिर में मुख्य अध्यापक की शिक्षक के खिलाफ कार्यवाई का आश्वासन देने के बाद लोग माने।
बजरंग दल ने DM से उठाई कार्यवाई की मांग
जिले की बजरंग दल इकाई ने DM से मिलकर शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्यवाई की मांग उठाई है।
साथ ही कार्यवाई न करने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी गई है। फिलहाल शिक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।
नियो पॉलिटीको(फलाना दिखाना) को अब अपने कार्यो को जारी रखने के लिए हर माह करीब 2.5 लाख रूपए की आवश्यकता है। आप सभी पाठको से निवेदन है कि इस पोर्टल को जारी रखने के लिए हमारा सहयोग करें।
UPI: NeoPoliticoEditor@okicici
Gpay/Paytm: 8800454121