ममता बनर्जी का चुनावी दांव, घोषणापत्र में सामान्य वर्ग को सालाना 6 हजार रूपये देने का किया ऐलान
कोलकाता: बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर ममता बनर्जी की टीएमसी (TMC) ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है।
वही घोषणा पत्र में टीएमसी ने इस बार महिलाओं और युवाओं को रिझाने के लिए कई तरह के चुनावी वादे किए जिसमें एससी एसटी को सालाना 12 हजार, सामान्य वर्ग को 6 हजार और साथ ही साथ विधवा महिलाओं को भी 1 हजार रूपये देने का वादा किया हैं।
घोषणा पत्र हिन्दू केंद्रित:
वही ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी ने अपने घोषणा पत्र में इस बार कई घोषणाएं की हैं। ममता बनर्जी ने घोषणा पत्र में कहा कि राज्य में टीएमसी के विजय होने पर कृषि उत्पादन को भी बढ़ावा दिया जायेगा, साथ ही साथ एससी एसटी को सालाना 12 हजार, सामान्य वर्ग को 6 हजार और विधवा महिलाओं को 1 हजार रूपये तथा कम आय वालों को भी 1 हजार रूपये का भत्ता देने का वादा किया हैं।
चुनावी तरीख के बाद सभी सियासी दलों में गहमागहमी का माहौल बना हुआ हैं। जिसमें टीएमसी, बीजेपी और अन्य पार्टियों में चुनावी रैलियों का दौर जारी है। चुनाव में विजय होने के लिए सभी दलों के अपने लुभावने चुनावी दांव पेंच जारी हैं।
पहली बार 8 चरणों में चुनाव:
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी हलचल अपने उफ़ान पर है। पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना हैं। यह चुनाव आठ चरणों 27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को पूर्ण होगा, वही चुनाव का रिजल्ट 2 मई को आना है। चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद बीजेपी किसानों, रोहिंग्याओ और अन्य मुद्दों पर चुनाव लड़ रही हैं।