दिल्ली एनसीआर

दिल्ली में राधा स्वामी सत्संग ब्यास में तैयार होंगे ऑक्सीजन बेड्स, पहले भी दे चुके 1 करोड़ की मदद

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली सहित देशभर में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। दिल्ली में अस्पतालों में बिस्तरों की कमी हो रही है।

आज इसी बारे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि स्कूलों में भी बेड्स लगाए जा रहे है। हम 2-3 दिन में यमुना स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, कॉमन वेल्थ स्टेडियम और राधा स्वामी सत्संग ब्यास में 6000 ऑक्सीजन बेड्स तैयार कर लेंगे। 

एक दिन पहले भी मुख्यमंत्री ने कहा था कि राधा स्वामी सतसंग व्यास में 2,500 बेड का इंतजाम कर रहे हैं उसके बाद 2,500 बेड का और इंतजाम करेंगे। होटलों और बैंकेट हॉल को अस्पतालों से अटैच किया जा रहा है। इस तरह 2,100 ऑक्सीजन बेड बनाने में सफल हुए हैं। उम्मीद है कुछ दिन में लगभग 6,000 बेड एड करने में सक्षम होंगे।

देश का सबसे बड़ा कोविड सेंटर है राधा स्वामी सत्संग व्यास:

गौरतलब है कि जब पिछले साल 2020 में कोरोना दिल्ली की हालत बिगड़ गई थी तब केजरीवाल सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से मदद मांगी थी। जिसके अंतर्गत दिल्ली के छतरपुर स्थित भाटी माइंस इलाके में राधा स्वामी सत्संग व्यास केंद्र को अब 10000 बेड वाला सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर बनाया गया था। यहां 5 जुलाई 2020 से कोविड पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट करना शुरू किया गया था।

ITBP ने किया था तैयार:

गृहमंत्री अमित शाह ने खुद छतरपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग केंद्र में बनाए गए ‘सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर’ का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। बता दें कि गृह मंत्रालय के ही आदेश पर ITBP ने इसे बेहद कम समय में तैयार किया था।

1 करोड़ मदद, शेल्टरों में खाना:

इसके अलावा भी पिछले साल COVID-19 के खिलाफ चल रहे प्रयासों में राधा स्वामी सत्संग ब्यास का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा था। रोज़ाना दिल्ली सरकार के शेल्टरों में खाना पहुंचाने के अलावा उन्होंने दिल्ली मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹1 करोड़ भी दिए थे। जिसे खुद मुख्यमंत्री ने सराहते हुए दिल्लीवासियों की तरफ से उनको धन्यवाद कहा था।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button