छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक ने पीड़िता के परिजनों पर लगाया SC-ST एक्ट
ऊना : हिमाचल प्रदेश के ऊना में पुलिस थाना हरोली के तहत भंडियारा गांव में एक युवक को बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। युवक की यह पिटाई लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में की गई थी। 30 मार्च को हुई घटना के दौरान इस युवक को नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में पीड़िता के परिजनों द्वारा खंभे से बांधकर पीटा गया। वहीं, मौके पर पुलिस को भी बुलाया गया ।
गांव के प्रबुद्ध जनों और पुलिस की मौजूदगी में इस युवक ने लड़की से छेड़छाड़ करने की अपनी गलती मानते हुए लिखित में माफीनामा दिया, जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने भी कोई कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। वहीं, युवक को खंभे से बांधकर मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
लड़की के घरवालों ने भी दर्ज कराई शिकायत
वहीं शनिवार को युवक ने उसी पिटाई को आधार बनाते हुए नाबालिग लड़की के परिजनों और अन्य लोगों के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने की शिकायत पुलिस को सौंप दी। युवक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज होने के बाद नाबालिग के परिजनों ने भी माफीनामा को रद्द करते हुए छेड़छाड़ के आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज करवा दिया है।
एएसपी परवीन धीमान ने बताया कि इस युवक के खिलाफ नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने की भी तहरीर मिली है,जिसके आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए जांच को आगे बढ़ा दिया है।
युवक ने भी की पुलिस में शिकायत
पुलिस को दी शिकायत में आकाश कुमार निवासी दुलैहड़ ने बताया कि 30 मार्च को गोंदपुर जयचंद से उद्योग में काम करने के उपरांत वापिस घर लौट रहा था। साइकिल से घर आते हुए भंडियारा पहुंचने पर गांव के रानू वकील ने मुझे रोका और सड़क किनारे पर लेटा कर बुरी तरह डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद मुझे रानू वकील ने बलविन्दर सिंह बिल्ला, अशोक राणा ने रस्सा लेकर मुझे सड़क के किनारे बिजली के खंबे के साथ बांध दिया और डंडे, मुक्को, लातों से बुरी तरह पीटते रहे। रानू वकील ने मेरे बाजू पर डंडे मारे, जिस वजह से बाजू टूट गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर की
आकाश का आरोप है कि सभी ने करीब आधा घंटा मुझे बांधकर बुरी तरह से पीटा। इतना ही नहीं मेरी जेब से फोन निकालकर तोड़ दिया. आकाश ने बताया कि मेरा मैहतपुर बंसल अस्पताल में उपचार करवाया, जहां पर बाजू का ऑपरेशन हुआ। पीड़ित आकाश का आरोप है कि मुझे दलित जाति का जानते हुए कथित सवर्ण जाति के लोगों ने जबरन मेरा रास्ता रोक कर मारपीट की।
एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस के पास शिकायत मिली है। एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने युवक की शिकायत के आधार पर 3 लोगों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।