बाराबंकी में अवैध मस्जिद गिराने को लेकर ‘द वायर’ ने चलाई फर्जी ख़बर, UP पुलिस ने दर्ज किया केस
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक अवैध मस्जिद के गिराने के संबंध में न्यूज पोर्टल द वायर द्वारा फर्जी खबर फैलाने के आरोप में पोर्टल पर मामला दर्ज किया गया है।
बाराबंकी पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि द वायर द्वारा रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी के तहसील परिसर से संबंधित निराधार और असत्य तथ्यों पर आधरित वीडियो डॉक्यूमेंट्री साझा की गई।
पुलिस के अनुसार द वायर द्वारा दिनांक 23.06.2021 को जनपद बाराबंकी के रामसनेहीघाट तहसील परिसर से संबंधित एक वीडियो डॉक्यूमेंट्री अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की गई है, जिसमें उनके द्वारा निराधार और असत्य तथ्यों का उल्लेख किया गया है। वीडियो में कई गलत और तर्कहीन बयान दिए गए हैं, उनमें से एक बयान में कहा गया है कि प्रशासन / पुलिस द्वारा एक धर्म विशेष के धार्मिक ग्रंथों को नदी और नालों में फेंक दिया गया। यह पूर्ण रूप से असत्य है, ऐसी कोई घटना घटित नही हुई है।
पुलिस का कहना है कि इस प्रकार के सनसनीखेज, पूर्वाग्रह से ग्रसित, भ्रामक एवं मिथ्या बातों को प्रसारित कर ‘THE WIRE’ द्वारा समाज में वैमनस्यता एवं धार्मिक उन्माद फैलाने तथा साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास किया गया है। इस संबंध में थाना रामसनेहीघाट घाट पर दिनांक 24.06.2021 सुसंगत धाराओं में पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बाराबंकी पुलिस ने महेंद्र सिंह नामक व्यक्ति की शिकायत पर मोहम्मद अनीस, मोहम्मद नईम सेराज अली (द वायर के पत्रकार), मुकुल एस. चौहान, आनलाइन न्यूज पोर्टल द वायर समेत कुछ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ IPC की धाराओं 153, 153(A), 505(1)(b), 120(B) व 34 के तहत थाना रामसनेही घाट पर मामला दर्ज किया है।