Madhya Pradesh

घर के बाहर लगे कैमरे को न हटाने पर की मारपीट, पीड़ित परिवार को दी एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी

छिंदवाड़ा- मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा जिले के सौसर से एक अजीबोगरीब और हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां अपने ही घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे न हटाने पर एक शराब विक्रेता के द्वारा पीड़ित परिवार के घर में घुसकर मारपीट की गई हैं। इतना ही नहीं पीड़ित परिवार को झूठे एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दी भी गई हैं।

जिसके बाद करनी सेना ने सौसर थाने का घेराव करते हुए पुलिस पर उचित कार्रवाई न करने और पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए थाने के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और पीड़ित परिवार के साथ मारपीट करने वाले आरोपी संजय कुमरे के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करने लगे।

वहीं जब इस पूरी घटना की जानकारी सौसर डीएसपी को लगी, तो वह भी सौसर थाने पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन कर रहे करनी सेना के पदाधिकारियों से बात करते हुए भरोसा दिलाया कि जल्द ही मारपीट और शांति भंग करने वाले लोगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जानिए क्या है पूरा मामला?

सौसर थाने का घेराव करने पहुंचे करनी सेना के संभागीय पदाधिकारी अरुण प्रताप सिंह और जिला अध्यक्ष रणधीर सिंह राजपूत ने बताया कि घटना शहर के सिविल लाइन छात्रावास के पीछे स्थित एक मोहल्ले की है, जहां संजय कुमरे नामक एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब खरीदता और बेचता हैं। वहीं पास में ही एक राठौर परिवार भी निवास करता है, जिन्होंने अवैध गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए अपने घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगवाया था।

Sc-St Act

लेकिन शराब विक्रेता संजय कुमरे सीसीटीवी कैमरा हटाने को लेकर पीड़ित परिवार पर दबाव बनाने लगा और ऐसा न करने पर उल्टा पीड़ित परिवार को ही झूठे एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी देने लगा। इतना ही नहीं जब इन सभी धमकियों के बाद भी पीड़ित परिवार ने सीसीटीवी कैमरा नहीं हटाया, तो आरोपी संजय कुमरे और उसके परिवार ने पीड़ित के घर में घुसकर मारपीट कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button