चुनावी पेंच
ऐसे ही CAA का विरोध जारी रहा तो केजरीवाल हार सकते हैं दिल्ली चुनाव- सुब्रमण्यम स्वामी
नईदिल्ली : राज्यसभा सांसद स्वामी नें CAA विरोध पर दिल्ली चुनावों को प्रभावित करने की भविष्यवाणी की है।
दिल्ली का किला भेदने वाला सियासी रण अगले महीने की 8 तारीख को होना है। उससे पहले चुनावी पण्डित अपनी अपनी भविष्यवाणी भी करने लगे हैं।
इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी नें भी CAA को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा “विपक्षी दल सीएए का जितना विरोध करेंगे, भाजपा के लिए चुनावों में उतना बेहतर होगा।”
The more opposition parties oppose CAA , the better for BJP in elections. If these protests continue then Shree 420 may lose Delhi State elections
— Subramanian Swamy (@Swamy39) January 13, 2020
आगे स्वामी नें केजरीवाल सरकार को निशाना साधते हुए कहा “अगर ये विरोध जारी रहा तो श्री 420 दिल्ली राज्य का चुनाव हार सकते हैं।”
जानिए दिल्ली विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम :
★अधिसूचना की तारीख : Jan 14
★नामांकन का अंतिम दिन : Jan 21
★नामांकन की जांच : Jan 22
★उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि : Jan 24
★मतदान की तिथि : Feb 8
★वोटों की गिनती : Feb 11