अरे

आरक्षण का दर्द, 8 सालों के प्रयास में भी सामान्य वर्ग को नौकरी नहीं: बॉलीबुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का परिवार

मुंबई : देश में आरक्षण की स्थिति को लेकर ख़िलाफ़त की आवाज़ उठाई गई है जोकि बॉलीबुड परिवार से है।

वैसे तो कुछेक कारणों बस देश में आरक्षण का मुद्दा चुनाव से लेकर दूसरे मौकों पर बना रहता है। लेकिन इसको लेकर नामी गिरामी चेहरे भी ख़िलाफ़त के जोर आजमाइश लगाने लगे हैं।

Reservation

जी हाँ बॉलीबुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के परिवार ज़्यादा बताएं तो उनकी बहन रंगोली चंदेल नें देश में आरक्षण की स्थिति को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

Rangoli Chandel With her Actress Sister Kangana Ranout

रंगोली के बारे में बताएं तो वो एक जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता हैं, वो एसिड अटैक पीड़िता भी रह चुकी हैं। रंगोली समय समय पर सोशल मीडिया सहित अन्य जगहों पर सामाजिक व आवश्यक मुद्दों पर राय रखती हैं।

Social Activist Rangoli Chandel

रंगोली नें आरक्षण को लेकर कहा “मेरा भाई लगभग 8 साल से पायलट की नौकरी के लिए कोशिश कर रहा है लेकिन एक सामान्य वर्ग से आने वाला कैसे नौकरी पा सकता है। पहले किंगफिशर फिर जेट अब एयरइंडिया अफ़सोस की स्थिति।”

अर्थात रंगोली के बयान के मतलब यही था कि 8 साल से उनका भाई 8 की नौकरी के लिए कोशिश कर रहा मग़र आरक्षण के कारण पहले किंगफिशर फ़िर जेट और अब एयरइंडिया में नौकरी पाने से चूक गया।

Air India

और ऐसे में आरक्षण की स्थिति दुखद है। जिसकी शिकायत रंगोली देश की भ्रष्ट नेताओं के ज़रिए कर रही हैं।

[ TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana को लाइक व फॉलो कीजिए वहीं मुलाकात होगी ! जय हिंद ]

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button