सोशल डब्बा

CAA-NRC का विरोध करते-करते अपनी ही उम्र भूलीं स्वरा भास्कर, ट्रेंड हुआ ‘गणितज्ञ स्वरा’ !

नई दिल्ली : डिबेट के दौरान अपनी उम्र की झूठी गणित को लेकर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ट्रोल हो रही हैं।

हाल में हिंदुस्तान शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमें राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक के नामी गिरामी लोगों ने भारत के वर्तमान परिप्रेक्ष्य को लेकर अपनी अपनी बातें ABP के मंच पर रखी।
इस कार्यक्रम में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी आईं जहां एंकर रूबिका लियाक़त से CAA NRC व NPR काफी बहस हुई। जहां डिबेट में रूबिका के प्रश्नों पर स्वरा फंसती नजऱ आईं। जिसके वीडियो क्लिप्स बाद में सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो गए।

एक वीडियो में स्वरा कह रही हैं कि NRC में कई डरावने प्रावधान हैं। तो एंकर रूबिका नें पलटकर पूछा कि NRC का ड्रॉफ्ट कहाँ है तो स्वरा बचती नजर आईं। उन्होंने कहा कि उन्हें पता नहीं, इसके बारे में सरकार जानें।

वहीं स्वरा नें डिबेट में कहा कि वो 2010 में 15 साल की थीं। यानी अब उनकी उम्र 2020 में 15+10=25 साल होनी चाहिए। जोकि उपलब्ध जानकारी के हिसाब से गलत पाया गया। विकिपीडिया व बॉलीवुड by सम्बंधित कई मीडिया पर उनकी वर्तमान में 25 नहीं बल्कि 31 साल बताई गई है।

Swara Bhasker Age, Media Sources
ऐसे में स्वरा को लोग खासा ट्रोल कर रहे हैं, लोग, “मैथमैटिसियन स्वरा” नामक ट्रेंड को ट्वीट कर उनकी गणित का मजाक बना रहे हैं।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button