राम राज्य

सूरत: रामभक्त बेकरी वाले ने बनाया 48 मीटर लंबा रामसेतु केक, दर्शाए भगवान के 16 गुण

सूरत: गुजरात प्रदेश के सूरत की ब्रेडलाइनर नामक बेकरी द्वारा एक अनूठी पहल कर रामायण काल से जुड़े रामसेतु आधरित 48 मीटर लंबा केक तैयार किया है।

सूरत स्थित ब्रैडलाइनर बेकरी ने 11 से 16 फरवरी तक हर कदम राम के नाम संकल्प अभियान शुरू किया है। और इसके माध्यम से जो भी धनराशि मिलेगी उसे राम मंदिर निर्माण के लिए दिया जाएगा।

ब्रैडलाइनर बेकरी द्वारा 11 से 16 फरवरी 2021 तक इस अनूठी पहल को चलाया जाएगा। इस इस राम भक्त बेकरी वाले ने 48 फीट लंबा रामसेतु केक बनाएं हैं। इसके अलावा केक की दुकान के 200 श्रमिकों ने राम मंदिर निर्माण के लिए अपने 1 दिन का वेतन दान किया।

इस पूरे अभियान के बारे में ब्रेडलाइनर बेकरी के डायरेक्टर नितिन पटेल ने बताया कि रामसेतु केक हमारी लोगों की 15 16 लोगों की टीम है उसने उन्होंने 5 से 6 घंटे में बनाया है। इसका अंदाजे 748 किलो वजन है। यह केक है जो भगवान श्री राम के 16 गुण हैं उनको पादुका के ऊपर लिख कर एक अभय दर्शन कराए।

उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी में 200 कर्मचारी काम करें उन्होंने तय किया कि 1 दिन की जो भी वेतन है उसे राम मंदिर के लिए समर्पित करेंगे जोकि 1,11,111 रुपये हुआ। और इसे हम राम जन्म भूमि समिति समिति को समर्पित कर रहे हैं।

बताया कि इसके साथ में हमारी जो कंपनी है ब्रेड लाइनर हमारे कंपनी के दक्षिण गुजरात में 770 आउटलेट हैं। तो 12 तारीख को यह 70 आउटलेट पर अंदाज़े 2300 करीब हमारे ग्राहक आए हैं तो प्रति ग्राहक ₹48 हो रहा है। यह हमारी कंपनी की तरफ से योगदान दे रहे हैं तो इसकी जो राशि हो रही है वह हो रही है 1,11,111 रुपए।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button