कुछ नया आया क्या

J&K: चिनाब नदी पर बन रहा विश्व का सबसे ऊँचा रेलवे ब्रिज, आतंकी भी नहीं बना पाएंगे निशाना

जम्मू-कश्मीर में चेनाब नदी पर बन रहा रेलवे ब्रिज, दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज हैं. जो साल 2021 तक तैयार होने का अनुमान हैं. यह पुल कश्मीर घाटी को शेष भारत से जोड़ेगा. यह रेलवे ब्रिज दिल्ली की स्थित कुतुब मीनार और पेरिस की टावर से भी ऊंचा है.

दुनिया का सबसे ऊँचा रेल ब्रिज

दुनिया में भारत एक और नया कीर्तिमान रचने वाला हैं जो विश्व का सबसे ऊँचा रेलवे ब्रिज होगा. दरअसल, जम्मू-कश्मीर में चेनाब नदी के ऊपर विश्व का सबसे बड़ा रेल पुल बनने जा रहा है. यह पुल बारामूला को उधमपुर-कटरा-काजीगंद के रास्ते जम्मू से जोड़ेगा. इस पुल से होकर बारामूला से जम्मू तक का रास्ता तकरीबन साढ़े छह घंटे में तय किया जा सकता हैं. अभी यह रास्ता तय करने में दोगुना समय लगता था.

Chenab River Bridge (PC: Twitter)

ब्रिज की खासियत

जम्मू कश्मीर में भारतीय रेल द्वारा दुनिया का सबसे ऊँचा रेलवे ब्रिज तैयार किया जा रहा हैं. जो जम्मू कश्मीर की चिनाब नदी के ऊपर बन रहा हैं. जानिए क्या हैं इसमें खास..

जानकारी के अनुसार इस पुल की कुल ऊंचाई 467 मीटर होगी और यह नदी तल से 359 मीटर ऊंचाई पर होगा. इस ब्रिज को ऐसा डिजाइन किया गया है कि यह 266 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा का सामना कर सकता है. सीधे शब्दों में कहें तो दिल्ली के कुतुब मीनार से 5 गुना ज़्यादा ऊंचा और फ्रांस के एफ़िल टावर से भी क़रीब 35 मीटर ऊंचा है. 1315 मीटर लंबे इस विशाल ब्रिज़ पर आतंकवादी हमले का भी कोई असर नहीं होगा. इसके लिए भारतीय रेल ने देश और दुनिया की तमाम एजेंसियों से भी मदद ली है. कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन की देखरेख में बन रहे इस सबसे ऊंचे पुल की लागत लगभग 92 मिलियन (9,20,00,000) रूपये आएगी.

चिनाब रेल ब्रिज पर बोले पीएम

जम्मू कश्मीर की चिनाब नदी पर बन रेल ब्रिज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने चिनाब नदी पर बन रहे बेहतरीन रेल ब्रिज की तस्वीर देखी, और लगभग सभी लोगों ने देखी होंगी, उन तस्वीरों को देख किस नागरिक का माथा गर्व से ऊंचा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि यह रेल ब्रिज नये भारत की पहचान होगा.

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button