सूफी परिषद AISSC ने PFI को बताया राष्ट्रविरोधी संगठन, कहा ‘मुस्लिम युवा इन संगठनों से दूर रहें’
अजमेर: ऑल इंडिया सज्जादा नशीन काउंसिल AISSC के अध्यक्ष नसीरुद्दीन चिश्ती ने देश के नौजवानों का आह्वान किया है कि वे PFI व SDPI जैसे गैर जिम्मेदार संस्थाओं और राष्ट्र विरोधी संस्थाओं से दूर रहें।
श्री चिश्ती ने अजमेर में आयोजित प्रेस वार्ता में सोशल मीडिया पर कई असामाजिक तत्वों द्वारा शांति को खराब करने जैसे तथा गलत विचारधारा के संदेशों पर एतराज करते हुए कहा कि नौजवानों को इससे दूर रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि डिजिटल क्रांति के इस युग में सोशल मीडिया पर कुछ राष्ट्र विरोधी तत्व इस्लाम के नाम पर भावात्मक रूप से गलत रास्ते पर चलने की सीख देते हैं तथा गलत विचारों को फैलाते हैं। जबकि इस्लाम का सही अर्थ शांति और सहनशीलता से जुड़ा है।
उन्होंने कहा कि हमारी कौम के विकास के लिए हमारे बच्चों का शिक्षित होना बहुत जरूरी है। और हम सभी का कर्तव्य है कि उन्हें बेहतर शिक्षा के साथ सही मार्गदर्शन भी दें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आज राष्ट्र विरोधी समाचारों की बाढ़ है। और यह सोशल मीडिया का दुरूपयोग है इससे बचने के लिए हम सभी को जागरूक होने की जरूरत है।