दिल्ली एनसीआर

कृषि जैसे कई मुद्दों पर होगी दलित पंचायत, कांग्रेस नेता उदितराज ने योगेंद्र यादव समेत कई किसान नेताओं से मुलाकात की

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता उदितराज द्वारा राजधानी दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब में 28 फरवरी को दलित पंचायत आयोजित होना प्रस्तावित किया गया है जिसमें किसान नेताओं को आमंत्रित किया गया है।

इस पंचायत के लिए उदितराज व उनका संगठन ऑल इंडिया परिसंघ सोशल मीडिया के जरिए अभियान भी चला रहा ताकि इसमें अधिक से अधिक लोग सहभागी बनें।

सोशल मीडिया के अलावा इस पंचायत में जोड़ने के लिए कई संगठनों व उनके नेताओं से मुलाकात कर आमंत्रण भी दिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज उदितराज ने आज अपने साथियों के साथ संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं को सिंघू बॉर्डर पर दलित पंचायत में आने के लिए आमंत्रित किया।

उदितराज ने कहा कि यह प्रथम दलित पंचायत कांस्टीट्यूशन क्लब में 28 फ़रवरी को होगी। जो किसान के माँग के साथ और निजीकरण के ख़िलाफ़ हैं। 

किसान नेताओं से पहले उदितराज ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के एससी/एसटी एम्प्लाइज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुलाकात किया था। 8 फरवरी को आयोजित दलित पंचायत में शामिल होने का आश्वासन दिया।

उदितराज ने पिछले दिनों राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने के लिए पत्र भी लिखा था। जिसमें उन्होंने कहा था कि 30आईएएस लैटरल एंट्री द्वारा बनाए जा रहे हैं एवं सरकारी क० की बेचने की योजना से हर किसी का रोज़गार प्रभावित होगा & आरक्षण भी। जिसको लेकर 17 फ़रवरी को 192 नोर्थ ऐवनू एमपी फ़्लैट्स की बैठक भी बुलाई गई थी।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button