बीएचयू में इफ्तार पार्टी के आयोजन को लेकर छात्रों ने जताई आपत्ति, प्रदर्शन कर फूंका कुलपति का पुतला
वाराणसी: बीते दिन बुधवार को बीएचयू के महिला महाविद्यालय में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें कुलपति सहित अन्य अधिकारी व शिक्षक भी हुए शामिल, जिसके बाद नाराज छात्रों ने कुलपति का पुतला फूंक दिया।
नाराज छात्रों ने फूंका कुलपति का पुतला
बुधवार को बीएचयू के महिला महाविद्यालय में बुधवार को रोजा इफ्तार कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन के साथ- साथ रेक्टर प्रो. वीके शुक्ला सहित अन्य अधिकारी व शिक्षक भी शामिल हुए थे, जहां इन्ही की उपस्थिति में रोजा इफ्तार कार्यक्रम आयोजित किया गया।
महाविद्यालय परिसर में रोजा इफ्तार कार्यक्रम के आयोजन की खबर मिलते ही छात्र भड़क गए और कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन के खिलाफ जुलूस निकालते हुए उनके आवास पर पहुंच गए और महाविद्यालय में हुए रोजा इफ्तार कार्यक्रम के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए छात्रों ने कुलपति का पुतला फूंक दिया।
छात्रों ने बताया कि महाविद्यालय में बहुत समय से ऐसे किसी भी कार्यक्रम आयोजन नहीं किया जा रहा था लेकिन इस बार अचानक से महाविद्यालय परिसर में रोजा इफ्तार कार्यक्रम आयोजित करना गलत है और कार्यक्रम में कुलपति का शामिल होना भी बेहद निंदनीय हैं।
छात्रों ने लगाये आरोप
महाविद्यालय में रोजा इफ्तार कार्यक्रम में कुलपति के शामिल होने पर छात्रों ने काफी नाराजगी जताई है, उन्होंने आरोप लगाये कि छात्रों के हितों की बात को दरकिनार कर कुलपति रोजा इफ्तार कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं.
वही बीएचयू के जनसंपर्क अधिकारी डाॅ. राजेश सिंह का कहना है कि महाविद्यालय में रोजा इफ्तार की परंपरा पहले से ही रही है, जिसमें कुलपति सहित अन्य अधिकारी गण भी शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते विश्वविद्यालय में इसका आयोजन नही किया गया था।