राम राज्य

बेर बेचने वाली मुन्नीबाई ने राममंदिर के लिए दान किए 100 रुपयों के चिल्लर, भर आए नयन

विदिशा: अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए देशभर में निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें देश विदेश से राम भक्त स्वेच्छा से इच्छाशक्ति अनुसार सहयोग कर रहे हैं। श्री राम मंदिर निर्माण के लिए देशभर से अपार सहयोग मिल रहा है।

इसी क्रम चंदा इकट्ठा कर रहे कार्यकर्ता जब विदिशा के सुदर्शन बस्ती जतरापुरा में पहुंचे तो मेले में बैर बेचकर ₹50 रोज कमाई करने वाली मुन्नी बाई कुशवाह ने 2 दिन बेर बेच कर संभाल कर रखें ₹100 के चिल्लर कार्यकर्ताओं के हाथों में हम आते हुए कहा कि चाहे जितना भी समय लग जाए पर भगवान आते जरूर हैं।

कार्यकर्ताओं की नम हो गईं आंखे:

मुन्नी बाई के इन शब्दों को सुनकर निधि संग्रह के लिए निकले कार्यकर्ताओं की आंखें भर आई। कार्यकर्ताओं ने विदिशा की शबरी मुन्नी बाई के साथ शबरी और राम प्रसंग पर चर्चा की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि निधि संग्रह के समय जहां एक तरफ बड़े बड़े घरों के लोग बहाने बना देते हैं। वही बेर बेचने वाली मुन्नी बाई ने खुशी खुशी 10, 20 के नोट के साथ खुले पैसे देकर ₹100 पूरे कर रसीद कटवाई।

बेर खिलाकर किया स्वागत:

श्री राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह करने आए कार्यकर्ताओं को देखकर मुन्नीबाई की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं का बेर खिला कर स्वागत किया और चाय भी पिलाई। 

8 वर्ष की बच्ची ने गुल्लक के पैसे समर्पित कर दिए:

कोटद्वार भाबर की 8 वर्ष की बिटिया कनक कुकरेती ने अपने गुल्लक के सारे पैसे राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पित कर दिए।

सभी समुदाय के लोग कर रहे है सहयोग:

अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण के लिए सभी समुदाय के लोग सहयोग कर रहे हैं। इसी क्रम में मसूरी के महमूद हसन ने राम मंदिर धन संग्रह कर रहे भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष राकेश रावत से ₹1100 की रसीद कटा कर राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग किया है। महमूद हसन ने बताया कि मसूरी में हिंदू मुस्लिम के साथ अन्य धर्मों के लोगों में आपसी भाईचारा है। उन्होंने कहा कि वह मोदी के कार्यों से काफी प्रभावित हैं एवं प्रधानमंत्री द्वारा देश के अखंडता एकता के साथ विकास के लिए किए जा रहे कार्यों से काफी खुश हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान भाजपा युवा नेता राकेश रावत और ग्रामीणों ने उनकी भरपूर मदद की थी।

कबाड़ का काम करने वाले बुजुर्ग ने किया 100 रुपए का समर्पण:

उत्तर प्रदेश के बरेली में कबाड़ का काम करने वाले एक बुजुर्ग ने श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान में लगी बहनों को दिनभर कबाड़ बेचकर कमाए हुए पैसों में से 100 रुपए का समर्पण किया। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा “यह ₹100 का समर्पण करोड़ों से बढ़कर है। तभी तो कहा है…जन जन के राम सबके राम।”

अराजक घटनाएं भी सामने आई:

पिछले कुछ दिनों से राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान में निकले कार्यकर्ताओं पर हमले की खबरें भी सामने आई है। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, और गुजरात के कच्छ में दो समुदाय के बीच संघर्ष की भी खबरें सामने आई। जहां दोनों समुदाय के लोगों पर पुलिस की कार्यवाही की गई।



इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button