चोरी छिपे गोवंशी पशुओं को लादकर वध खातिर ले जाते थे बिहार, गोतस्कर जमालुद्दीन गिरफ्तार
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पुलिस पार्टी पर फायर करने वाला गो तस्कर गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक मुखबिर खास द्वारा बताया गया कि दो लोग एक मोटर साइकिल से जगमलपुर मोड़ के आगे सुनसान स्थान पर मौजूद हैं। यह लोग रात्रि में पिकप पर गोबंशी पशुओं को चोरी छिपे लादकर वध हेतु बिहार ले जाते हैं, इस सूचना पर थानाध्यक्ष मय हमराहीयान व मुखबिर खास के जगमलपुर तिराहे के पास पहुँचे।
मुखबिर खास ने इशारा करके बताया कि जो जगमलपुर की तरफ से एक मोटर साइकिल पर बैठे दो व्यक्ति बैठे हैं आ रहे हैं यह वही गैंग हैं जो पशुओ को चोरी छिपे इकट्ठा करते हैं और रात में पीकप पर लादकर बध हेतु बिहार ले जाकर ऊंचे दामो में बेच देते हैं।
पुलिस टीम द्वारा सामने से आ रहे मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर भागना चाहे कि मोटर साइकिल पर सवार दोनो व्यक्ति फिसलकर नीचे गिर पड़े।
पुलिस टीम से अपने आप को घिरा देखकर उपरोक्त मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों ने एक बारगी एक राय व एक आसय से चिल्लाये कि मारो पुलिस वालों को नहीं तो हम लोग पकड़े जायेगें कि एक व्यक्ति ने पुलिस टीम को लक्ष्य बनाकर फायर कर दिया। जिसका फायदा उठाकर दूसरा व्यक्ति मोटर साइकिल लेकर भागने में सफल रहा।
पुलिस टीम द्वारा एकाएक गोली बारी की घटना से घबराकर हिकमत अमली से सिखलाये गये तरीकों से अपनी तथा अपने हमराहियों की जान बचाते हुए लुक छिपकर एक बारगी गोली चलाने वाले अभियुक्त को मौके पर घेरमार कर समय करीब 01.50 AM पकड़ लिया गया।
पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाम जमालुद्दीन पुत्र समशुद्दीन निवासी ग्राम कोहड़ी थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ बताया जामा तलाशी से दाहिने हाथ में लिए एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।
पकड़े गये व्यक्ति से मोटर साइकिल से भागने वाले का नाम पूछा गया तो बताया कि हम लोग एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति थे मोटर साइकिल आरिफ पुत्र कुद्दूस निवासी बिन्दवल थाना बिलरियागंज आजमगढ़ चला रहा था जो मौके से मोटर साइकिल लेकर भाग गया।
कड़ाई से पुछताछ करने पर बताया कि हम लोग रात्रि में पिकप मंगाकर एक साथ इकट्ठा होकर क्षेत्र से चोरी छिपे गोवंशी पशुओ को लादकर बध हेतु बिहार ले जाते हैं। मैं अपने बचाव व सुरक्षा हेतु यह तमंचा रखा था। हम पकड़े जाने के डर से अपने साथी आरिफ के ललकारने पर आप लोगो पर फायर कर दिये।
अग्रिम पुछताछ में बताया कि दिनांक 22 अप्रैल को मैं मोटर साइकिल से गोमाँस लेकर जा रहा था कि हेगाईपुर मोड़ पर पुलिस ने रोका तो मै मोटर साइकिल लेकर भाग गया था तथा मेरा साथी अल्तमश पुत्र शहबान निवासी ग्राम सिकन्दरपुर आइमा थाना महाराजगंज जनपद आजमगढ़ पकड़ा गया था।
गिरफ्तारी व एक राय होकर पुलिस पार्टी पर जान मारने की नियत से फायर करना, नाजायज तमंचा कारतूस रखने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर क्रमशः 1.मु0अ0सं0 92/2021 धारा 307/34भादवि 2. मु0अ0सं0 93/2021 3/25/27 आयुद्य अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय किया जा रहा है।