जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में जीत के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने लगाए ब्राह्मण विरोधी नारे, वीडियो वायरल
बलिया: उत्तर प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए कल (3 जुलाई) मतदान हुआ। बलिया जिले में हुए मतदान में समाजवादी पार्टी से आनंद चौधरी ने जीत हासिल की। भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ रहे उपेंद्र तिवारी को हार का सामना करना पड़ा।
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आनंद चौधरी की जीत के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। जिसमें कई आपत्तिजनक और गाली गलौज वाले नारे भी लगाए गए। ऐसे ही एक नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें सपा कार्यकर्ताओं को उपेंद्र तिवारी की मां को गाली देते हुए नारे लगाते देखा जा सकता है।
वीडियो के वायरल हो जाने के बाद लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। तथा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की जमकर आलोचना की जा रही है। गौरतलब है कि पंचायत अध्यक्ष चुनाव में समाजवादी पार्टी को प्रदेश भर में बुरी हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में बलिया से आनंद चौधरी की जीत से सपा कार्यकर्ता इतने उत्साहित हो गए की शब्दों का सही चुनाव करना भूल गए।
ज्ञात हो कि समाजवादी पार्टी से अंबिका चौधरी और भाजपा से उपेंद्र तिवारी घोषित उम्मीदवार थे। कल के चुनाव परिणामों में, भाजपा के उपेंद्र तिवारी अंबिका से हार गए। जिसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने उपेंद्र तिवारी की मां के खिलाफ अश्लील नारेबाजी करी।
भाजपा के एक स्थानीय नेता ने नियो पोलिटिको को बताया, “यह दो उम्मीदवारों के बीच एक सामान्य चुनाव था, लेकिन जब अंबिका चौधरी के पक्ष में परिणाम आया तो उनके कार्यकर्ताओं ने ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ बहुत ही आपत्तिजनक नारे लगाना शुरू कर दिया था।”
साथ ही भाजपा प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने इस कृत्य की निंदा की है और सपा कार्यकर्ताओं और उनके नेताओं के असंसदीय व्यवहार पर चिंता जताई है।
Neo Politico(Falana Dikhana Hindi) is a media group that works on crowdfunding. Our expansion and survival are heavily dependent on our readers’ support. It also helps us to free our journalism from commercial and political influence.
UPI: NeoPoliticoEditor@okicici
Gpay/Paytm: 8800454121