पायलेट की वापसी को लेकर किसी भी डील से इनकार : सरकार
सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान पायलेट के वापसी मामले में भारत से कंधार कि तरह डील करना चाहती है वही दूसरी तरफ भारत सरकार ने डील से माना करते हुए नियमों के मुताबित भारतीय पायलेट को वापस करने के लिए कहा है
नई दिल्ली :- भारतीय पायलेट अभिनन्दन को लेकर पाकिस्तान बातचीत के मसले पर तैयार हुआ है लेकिन सूत्रों के मुताबित भारत सरकार ने किसी भी प्रकार के डील करने से साफ़ मना कर दिया है | सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान इसे कंधार विमान अपहरण की तरह बनाना चाहता है भारत सरकार इसके लिए किसी भी प्रकार से तैयार नहीं होगी |
इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को पायलेट वापस करने के लिए कड़े शब्दों में चेता दिया है सरकार ने दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास के राजदूत को पुलवामा हमले को लेकर डोजियर भी दे दिया है |
आज सुबह पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि हम पायलेट की वापसी को लेकर भारत से बातचीत करने को तैयार है और भारतीय अवाम को यह आश्वासन देना चाहते हैं कि वह पूरी तरह से सुरक्षित है|
इसी बीच अमेरिका ने भी बयान जारी करते हुए कहा कि बहुत ही जल्द भारत और पाकिस्तान के बीच से अच्छी खबर आने वाली है
आपको बता दे कि कल पाकिस्तान को जवाबी हमले में भारतीय पायलेट का विमान क्रेश हो गयाथा जिसके बाद से वो पाकिस्तान के गिरफ्त में है सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरे वायरल हो रही है जिसमे पायलेट के साथ बुरा वयवहार करते हुए देखा जा सकता है
Sources: Pakistan is trying to create a Kandahar type pressure but India will not give in, there will be no deal or talks on Wing Commander #AbhinandanVartaman‘s release. https://t.co/UdYTZwhxHg
— ANI (@ANI) February 28, 2019