रिव्यु कोना

‘तानाजी’ को टैक्स फ्री करने वाला पहला राज्य बना UP, अजय देवगन नें की तारीफ़

लखनऊ : ‘तानाजी’ फ़िल्म को योगी सरकार नें टैक्स फ्री कर दिया जिसपर अजय देवगन नें खुशी जताई है।
शुक्रवार को पर्दे पर आई मराठा योद्धा तानाजी पर फ़िल्म ताना जी द अनसंग वारियर को उत्तरप्रदेश सरकार नें टैक्स फ्री कर दिया है।
CM योगी नें जानकारी देते हुए कहा “मुख्यमंत्री नें हिंदी फीचर फिल्म ‘तानाजी-द अनसंग वॉरियर’ को प्रदेश में एस.जी.एस.टी. से मुक्त करने का निर्णय लिया है। छत्रपति शिवाजी के साहसी सेनापति तानाजी मालुसरे की वीर गाथा से लोग प्रेरणा प्राप्त कर सकें, इस हेतु मुख्यमंत्री जी ने यह निर्णय लिया है।”
आगे CM नें बताया कि “उत्तर प्रदेश में इस फीचर फ़िल्म को कर-मुक्त करने के संबंध में फिल्म के सह निर्माता एवं सुप्रसिद्ध अभिनेता श्री अजय देवगन जी ने मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया था।”

इस फिल्म में अजय देवगन द्वारा वीर तानाजी मालुसरे का चरित्र अभिनीत किया गया है। जिसे कर मुक्त करने वाला पहला राज्य UP बना है।

इस कदम का अजय देवगन नें दिल खोलकर स्वागत करते हुए CM योगी आदित्यनाथ को फ़िल्म देखने के लिए भी अनुरोध किया है। वहीं इस फ़िल्म में मुख्य कलाकारों में शामिल अभिनेत्री कॉजोल नें भी योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया है।

फैन्स नें भी इस कदम का जबरदस्त स्वागत किया है, सोशल मीडिया यूजर कुमार अविनाश फिल्म का डायलॉग लिखते हैं। ‘तू क्या मिटाएगा उस “भगवे” को, जिसका एलान खुद “आसमान” करता है। दिन मे दो बार “सूरज” उगने से पहले और “सूरज” ढलने के बाद, जय भवानी जय शिवाजी।’

वैसे आजतक एजेंडा कार्यक्रम में इंटरव्यू के दौरान पत्रकार राहुल कँवल नें भगवा पर एक प्रश्न पूछा था कि जिनका भगवा नहीं है उनका क्या ! उसका जवाब योगी आदित्यनाथ नें इस तरह दिया था- “क्या सूरज को रोक पांएगे आप”। और ये बयान भी फिल्म के डायलॉग से मिलता भी है।

आपको बता दें कि फ़िल्म पहले 4 दिनों में ही 75 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। वहीं दीपिका की फिल्म छपाक को उनके JNU में कन्हैया कुमार के समर्थन में खड़े होने के कारण सोशल मीडिया पर फिल्म को बॉयकॉट करने की मुहिम छेड़ी गई। जिसका नकारात्मक असर दीपिका की फ़िल्म को पड़ा। और 9 साल के बाद सबसे कम शुरुआत करने वाली उनकी मूवी रही। छपाक 4 दिनों में बमुश्किल 20 करोड़ कमा पाई जबकि रिलीज़ ताना जी के साथ ही हुई थी।
[ TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana को लाइक व फॉलो कीजिए वहीं मुलाकात होगी ! जय हिंद ]

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button