SC-ST एक्ट में फँसे करणी सेना उपाध्यक्ष: करणी सेना का प्रदर्शन, कहा नहीं करेंगे बर्दाश्त !
आपको बता दें कि 30 अक्टूबर को गुजरात के कच्छ जिले के रापर नामक स्थान पर करणी सेना नें विशाल जनसभा-रैली का आयोजन किया था।
रापर,कच्छ,गुजरात में आयोजित महारैली और महासभा की झलकियां। जिसमें श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना कच्छ की टीम का जोश देखते ही बनता है। श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी,राज शेखावत जी और पूरी कोर टीम सामिल है पूरे कार्यक्रम के दौरान।
जय मां भवानी
जय राजपुताना#karnisena#gujkarnisena pic.twitter.com/ViKksWL3IY— KARNI SENA (@KARNISENA3) October 30, 2019
इस विशाल जनसभा में कई सामाजिक कार्यकर्ता, करणी सेना के पदाधिकारी समेत गुजरात के दूर दराज इलाक़ों से चलकर हज़ारों लोग आए थे।
इधर जब माँग नहीं पूरी हुई तो गुजरात के ही सौराष्ट्र में पिछले दिन उनके समर्थन में जगह-जगह हाइवे पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
स्पीड रिपोर्ट:-सौराष्ट्र मे जगह जगह हाइवे पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन। @shree_karnisena के राज शेखावत पर हुई एट्रोसीटी के विरोध मे भावनगर हाइवे, जामनगर हाइवे, कोडीनार दीव हाइवे, राजकोट जामनगर रोड, मोरबी हाइवे पर टायर जलाकर विरोध। एट्रोसीटी कि शिकायत वापिस लेने कि मांग। #rajkot pic.twitter.com/NLotOMTg7j
— speedreport (@speed_report) November 1, 2019
शेखावत पर हुई एट्रोसीटी के विरोध मे भावनगर हाइवे, जामनगर हाइवे, कोडीनार दीव हाइवे, राजकोट जामनगर रोड, मोरबी हाइवे पर टायर जलाकर व्यापक विरोध प्रदर्शन किया गया और कहा गया कि एट्रोसीटी की शिकायत वापिस ली जाए।
उन्होंने विरोध स्वर में कहा कि ‘कच्छ रापड़ में हुई विशाल जनसभा के बाद श्री राष्टीय राजपूत करणी सेना गुजरात प्रदेश अध्यक्षराज शेखावत जी के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट लगाया जाना एक बहुत बड़ी राजनीतिक साज़िश है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
‘कच्छ रापड़ में हुई विशाल जनसभा के बाद श्री राष्टीय राजपूत करणी सेना गुजरात प्रदेश अध्यक्षराज शेखावत जी के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट लगाया जाना एक बहुत बड़ी राजनीतिक साज़िश है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा” …..
– सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना pic.twitter.com/obJCrGyb1N— Sukhdev Singh gogamedi (@sukhdevgogamedi) November 1, 2019