सनसनाती खबर

रिपोर्टिंग करने गए पत्रकार पर बिफरे सरपंच, लगा दिया फ़र्जी SC/ST एक्ट

ख़राब रोड की रिपोर्टिंग करना पड़ा भारी, ठेकेदारों से धमकी मिलने के बाद सरपंच ने दर्ज कराया एससी एसटी एक्ट

वज़ीरपुर: राजस्थान के वज़ीरपुर में एक पत्रकार को इलाके की सरपंच के काम पर रिपोर्टिंग करना भारी पड़ गया है। इलाके के पत्रकार पर सरपंच दुलारी देवी ने एससी एसटी का मुकदमा दर्ज करा दिया है।

दरअसल बीते कई दिनों से लोकवार्ता न्यूज़ एजेंसी के पत्रकार अरविन्द शर्मा द्वारा दुलारी देवी द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार पर खबरे छापी जा रही थी।

हाल ही में अरविन्द द्वारा सरपंच की बनवाई गई रोड पर रिपोर्टिंग से दुलारी देवी भड़क उठी जिसके बाद उन्होंने अरविन्द पर 9 जून को एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवा दिया।

जरूर पढ़े: फलाना दिखाना को भेजिए अपनी खबरे, करेंगे नाम के साथ प्रकाशित

फलाना दिखाना से बातचीत पर अरविन्द शर्मा ने बताया “मैंने सरपंच के घटिया रोड की वीडियो बना ली जिसके दस मिनट बाद उनकी धमकिया आनी शुरू हो गई, धमकिया मुसलमानो की ओर से आई जिनका रोड बनाने का ठेका था जिसके बाद मैंने सरपंच को फोन करके बताया की अपने ठेकेदारों को संभाल लो जिसके बाद उन्होंने मुझ पर एक्ट दर्ज करा दिया।”

दुलारी देवी की तरफ से दर्ज कराये गए मुक़दमे के हिसाब से अरविन्द उनके घर आया और कुछ प्रमाण पत्र बनाने के लिए बोल रहा था जिसपर उन्होंने बोला अपने भाई बंधुओ को लेकर आना जिसके बाद अरविन्द ने उनपर जातिवादी टिप्पणी करते हुए गालिया बकी। इस मामले में गवाह के रूप में वही मुस्लिम ठेकेदार सामने आये जिन्होंने पत्रकार को धमकिया दी थी।

हालांकि पत्रकार अरविन्द के मुताबिक वह उनके घर उस रोज गए ही नहीं थे। वही हमने दुलारी देवी से बात करने की कोशिश की परन्तु उनसे संपर्क नहीं हो सका।

एक्ट लगने के बाद से पत्रकार पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है वही राज्य के पत्रकारों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button