दुराचार

इंटरव्यू: ‘लव जिहाद में फँसी हिंदू लड़कियों को मुफ्त कानूनी मदद देंगे सुप्रीम कोर्ट के युवा वकील’

अयोध्या (UP): लव जिहाद से हिंदू लड़कियों को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के युवा वकील ने अभियान शुरू किया है।

हाल ही में देश के सबसे बड़े सूबे उत्तरप्रदेश में लव जिहाद व डबल मर्डर के मामले से के खुलासे ने सबके रोंगटे खड़े कर दिए हैं। ये सनसनीखेज खुलासा यूपी के मेरठ में हुआ जहां लव जिहाद का भंडाफोड़ करने वाली मां-बेटी की हत्या कर शव को घर के अंदर दफना दिया गया था। गायब होने के बाद सहेली ने मुकदमा दर्ज कराया था जिसका आरोपी शमशाद नाम का व्यक्ति निकला इसने लव जिहाद के तहत मुस्लिम की बजाय हिन्दू बनकर नाम  बदलकर शादी कर ली थी।

शमशाद पर आरोप है कि उसने हिंदू नाम बदलकर मेरठ की महिला प्रिया को अपने साथ रखा। शमशाद ने प्रिया और उसकी बेटी कशिश को पांच साल तक अपने साथ बतौर पत्नी बनाकर रखा। उसके बाद प्रिया को पता चला कि शमशाद विशेष संप्रदाय से जुड़ा हुआ है। इसी बात को लेकर प्रिया ने विरोध शुरू कर दिया जिसके बाद 28 मार्च को शमशाद ने मां-बेटी की हत्या करने के बाद शव घर के अंदर जमीन में गाड़ दिया। हालांकि अब मेरठ पुलिस ने कई धाराओं के तहत कार्रवाई कर शमशाद को जेल भेज दिया है।

लव जिहाद के ऐसे सनसनीखेज खुलासे पहले भी होते रहे हैं लेकिन इसी बीच लव जिहाद में फंसी लड़कियों-महिलाओं को सहायता प्रदान करने के लिए देश में एक सुप्रीम कोर्ट के वकील सामने आए हैं।ये सुप्रीम कोर्ट वकील अरुणेश शुक्ला हैं जिनकी उम्र केवल 30 साल ही है लेकिन उनके नाम के चर्चे पहले भी रहे हैं।

Supreme Court Advocate Arunesh Shukla

अरुणेश के बारे में बता दें कि वो सुप्रीम कोर्ट में राममंदिर केस में हिन्दू पक्षकार थे और वो राम मंदिर केस की अंतिम सुनवाई के दौरान लगातार 40 दिन तक कोर्ट में मौजूद रहे हैं। इसके अलावा वो ह्यूमैनिटी नामक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।

अरुणेश नें हाल में लव जिहाद को लेकर मुफ्त कानूनी मदद की मुहिम शुरू की है जिसको लेकर फ़लाना दिखाना नें उनसे एक्सक्लुसिव इंटरव्यू किया।

बातचीत में करुणेश नें बताया कि वो और उनकी टीम ने देश में लव जिहाद की शिकार कई लड़कियों की सहायता की है। उन्होंने बताया कि वो लव जिहाद केस में केेे केस दर्ज कराना, लड़की का दुबारा से उसके परिवार बसा देना और उनको सुरक्षा प्रदान करना।

Arunesh With Senior SC Lawyer

उनसे जब फ़लाना दिखाना नें पूछा कि इस मुहिम को शुरू करने के पीछे प्रमुख कारण क्या था तो उन्होंने बताया कि उन्होंने अयोध्या अपनी पढ़ाई के दौरान लव जिहाद की शिकार हिंदु महिलाओं का जीवन बर्बाद होते हुऐ देखा, जिसका उनके मन पर बहुत गहरा असर हुआ, तब से उन्होंने अपने आप के साथ ये प्रण किया था कि वो हर हाल ऐसी पीड़िता की मदद करेंगे।

करुणेश शुक्ला ने बताया कि उन्होंने अपनी वकालत के दौरान अब तक 50 से 60 हिंदु महिलाओं को लव जिहाद के जाल से छुड़ाया है और उन सबको पुनर्वासित भी करवाया है ताकि पुनः उनकी जिंदगी पटरी पर लौट सके।

आगे उन्होंने लव जिहाद को लेकर हमारे सामने कई खुलासे भी किए। उन्होंने कहा कि “लव जिहाद एक बहुत ही सोचा समझा षड़यंत्र है , यह गज़वा-ए-हिंद का हिस्सा है, जिसके तहत हिन्दू लड़कियों को शिकार बना कर उनका धर्म परिवर्तन किया जाता है। लव जिहाद के लिए भारत में विदेशों से काफी पैसे आ रहें है।”

हालांकि करुणेश ने ये भी खुलासे किए कि लव जिहाद की इस मुहिम के दौरान उनपर सुरक्षा का सवाल मंडराने लगा। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से धमकी भरे फ़ोन भी  आते हैं।

करूणेश शुक्ला नें ये भी बताया कि लव जिहाद पर इस चुनौती पूर्ण काम को लेकर उनके माता पिता को उनकी बहुत चिंता होती है। हालांकि निर्भय अरुणेश अपने परिजनों को एक ही जवाब देते हैं, “पिताजी जब तक जीवित हूँ तब तक लव जिहाद की पीड़िता का मदद करता रहूँगा और उन्हें पुनर्वासित करता रहूँगा। लव जिहाद की उद्देश्य हिंदु समाज की जड़ों प्रहार करना है, हिंदु समाज को खोखला करना है, अगर इसे नहीं रोका गया तो भविष्य में इसके परिणाम बहुत भयंकर हो सकते हैं। इसलिये मैं ये लड़ाई निरंतर लड़ता रहूँगा।”

करुणेश नें अब इस मुफ्त मुहिम को लेकर अपनी विशेष टीम भी तैयार कर ली है जोकि देश भर में इन मामलों को लेकर दिनरात मदद के लिए प्रयासरत रहती है। इस बीच उन्हें इस काम पर कई लोगों ने सराहा भी है।


Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’


इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button