संजय राउत के रोड शो में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, कुंभ श्रद्धालुओं से बताया था संक्रमण का खतरा
बेलगावी: देशभर में खतरनाक कोरोना संक्रमण के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने भी रोड शो किया जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखीं।
कर्नाटक की बेलगावी लोकसभा उप चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार उतारने वाली महाराष्ट्र एकिकरण समिति (एमईएस) को समर्थन देते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने बुधवार को कर्नाटक के बेलगाम में एमईएस के शुभम शेलके के लिए चुनावी प्रचार किया।
हालांकि राउत के इस रोड शो में कोरोना के खतरनाक संक्रमण के बावजूद काफी भीड़ उमड़ी जबकि इस दौरान लोगों ने कोरोना सावधानियों को भी ताक पर रखा। न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया न ही लोगों ने मास्क लगाया।
उधर राउत के रोड शो की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों ने उनकी खिचाई करना भी शुरू कर दिया। इसका कारण ये है कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को यह आशंका व्यक्त की थी कि हरिद्वार के कुंभ मेले से लौटने वाले लोग कोविड-19 संक्रमण के संभावित वाहक बन जाएंगे, जिससे खतरा पैदा होगा।
बता दें कि राउत ने अपने बयान में कहा था ‘‘त्योहारों और धार्मिक समारोहों पर प्रतिबंध लगाना शिवसेना के लिए पीड़ादायक है, लेकिन पार्टी में लोगों के जीवन को बचाने के लिए ऐसा करने का साहस है। हमारी प्राथमिकता अधिक से अधिक लोगों की जान बचाना है। मेरा मानना है कि कुंभ मेला से आने वाले लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को और अधिक फैला सकते हैं, जिससे तबाही होगी।’’
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सुरेश अगाडि की सितंबर 2020 में कोरोना के कारण मृत्यु हो जाने के बाद बेलगाम 17 अप्रैल को मतदान होना है।
यह क्षेत्र विशेष रूप से शिवसेना के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इन क्षेत्रों में बहुसंख्यक मराठी भाषी हैं। इससे पहले जनवरी में, शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद को आक्रामक रूप से उठाया था और मांग की थी कि विवादित क्षेत्रों को तब तक केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाए जब तक कि यह मामला कानूनी रूप से हल नहीं हो जाता।