पत्थरबाजों को पायलट की दो टूक- ‘किसी को नहीं बख्शेंगे, सख्त कार्रवाई होगी’
टोंक (Raj) : पुलिस व डॉक्टरों पर हमला करने वालों को सचिन पायलट ने कड़ी चेतावनी दे दी है।
एक ओर जहां कोरोना संकट में देश भर के डॉक्टर, नर्स, पुलिस, सेना अपनी निस्वार्थ सेवा दे रहे हैं। वहीं कुछ हिस्सों में लोगों ने इसकी सिला पत्थर से दी है। ऐसी घटनाएं मुरादाबाद, मधुबनी, टोंक, इंदौर, दरभंगा आदि जगहों पर देखी गई हैं।
हाल के राजस्थान टोंक में पुलिस पर हुए हमले पर राज्य के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दुख जताया है। पायलट ने इंडिया टूडे पत्रकार राजदीप सरदेसाई के इन्ही प्रश्नों के जवाब में पत्थरबाजों को सख्त संदेश दिया है।
देश भर में अपने हाथों में कानून लेने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। हराजस्थान में पुलिस पर हमले के मामले में पायलट ने शुक्रवार को पांच पुलिसकर्मियों पर हुई हिंसा की निंदा की। राजस्थान के टोंक जिले में चल रहे कोरोना वायरस लॉकडाउन में पुलिसकर्मियों द्वारा घर पर रहने के लिए कहने पर कम से कम पांच पुलिसकर्मियों पर एक दर्जन से अधिक लोगों ने हमला किया था।
सचिन पायलट ने कहा, “अगर पुलिस गश्त कर रही है, तो वे नागरिकों की सुरक्षा के लिए ऐसा कर रहे हैं। और अगर किसी को लगता है कि वे कानून को अपने हाथों में ले सकते हैं और पुलिस कर्मियों पर हमला कर सकते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चाहे वो किसी जाति धर्म से हो किसी को बख्शा नहीं जाएगा।”
【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】