Falana Faultics

VHP नें उठाई माँग- ‘भारत में तबलीगी जमात व मरकज़ पर लगे पूर्ण प्रतिबंध’

नईदिल्ली : VHP नें तबलीगी जमात व मरकज को आतंकवाद के पीछे बताकर बैन की मांग की है। 

विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने रविवार को देश में कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में उभरने के बाद, तब्लीगी जमात और उसके निज़ामुद्दीन मरकज़ पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की माँग की है।

दिल्ली के निज़ामुद्दीन पश्चिम में तब्लीगी जमात के मरकज़ (मुख्यालय) में हजारों लोगों नें मार्च के दूसरे सप्ताह में एक धार्मिक जलसे में भाग लिया था। बाद में  COVID-19 से पाजिटिव ये लोग देश भर में फैले और अब तक हजार से अधिक जमाती सकारात्मक पाए गए।

जिन्होंने तब्लीगी जमात में भाग लिया, उन पर यह कहते हुए कि तब्लीगी जमात और उसके मरकज के कारण, पूरे देश में एक COVID-19 संकट का सामना करना पड़ रहा था, VHP के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा कि “इस पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए और उसके सभी बैंक खातों को सील कर दिया जाना चाहिए।”

जबकि VHP नें ये भी आरोप लगाया है कि तबलीगी जमात संगठन इस्लामी कट्टरपंथ और आतंक का पोषणकर्ता है। विहिप के प्रवक्ता विनोद बंसल ने एक बयान में कहा कि देशभर में लॉक डाउन की कड़ी मेहनत और उपलब्धियों के बाद, पूरा देश राहत की सांस ले रहा था, लेकिन तब्लीगी जमात के कारण, घातक वायरस के सामुदायिक संचरण (कम्युनिटी स्प्रेड) की संभावनाएं बढ़ गई ।

VHP नें मरकज पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि 2002 के गोधराकांड में इसी संगठन का हाथ था।

देश में कम से कम 1,023 COVID-19 मामलों को तब्लीगी जमात जलसे से जुड़ा पाया गया है, लेकिन बड़े पैमाने पर प्रयासों के कारण धार्मिक समूह से जुड़े लगभग 22,000 लोगों और उनके प्राथमिक संपर्कों को क्वारन्टीन कर दिया गया है।

एक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अधिकारी ने शनिवार को कहा कि “सरकार ने प्रतिभागियों की खोज के लिए देशव्यापी मुहिम शुरू की है, जिसमें आशंका है कि वहां मौजूद हजारों लोग देश के कई हिस्सों में संक्रमण को अंजाम दे सकते हैं।”

【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button