सोशल डब्बा

बिहार: हाथ में दवा, पानी, रोटी लिए RSS के 11 हज़ार स्वयंसेवक घुसे बाढ़ में !

पटना (बिहार) : भीषण बाढ़ में RSS के 11 हज़ार से अधिक स्वयंसेवक मसीहा बन लोगों के लिए राहत दे रहे हैं।

देश के सबसे बड़े सामाजिक संगठन आरएसएस बिहार बाढ़ में पीड़ितों के लिए अपने 11 हजार से अधिक स्वयंसेवकों के साथ मौजूदगी दर्ज करा चुका है।

एक तरफ जहां राज्य के 12 जिलों में लगभग 35 लाख लोग बाढ़ की चपेट में हैं वहीं उनको सुरक्षित निकालने और राहत सामग्री पहुंचाना बहुत कठिन हो रहा है कहीं तो बचाव दल मसीहा बनके तो कहीं स्वयंसेवक मदद कर रहे हैं।

RSS के छह सहयोगी संगठनों, सेवा भारती, गंगा समागम, वनवासी कल्याण आश्रम, बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों में भोजन, दवाइयां जैसी आवश्यक सामग्रियों को पीड़ितों तक पहुंचा कर राहत देने का काम किया है।

इस विषय पर RSS पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिंह जोकि इस राहत कार्य के प्रमुख बनाए गए हैं उन्होंने बताया कि “हमारे लगभग 11,000 कार्यकर्ता बाढ़ पीड़ितों की सेवा में हैं। हम अब तक लगभग 66,000 पीड़ितों तक पहुँच चुके हैं। हम उन्हें हर दिन खाने के पैकेट और दवाइयां मुहैया करा रहे हैं।’

RSS Swayamsevaks During Bihar Flood

श्री सिंह बोले कि “हमारी राहत की कोशिशें, दूर-दराज के गाँवों में केंद्रित हैं, जिन्हें हम निजी नावों को किराए पर लेकर पहुँचते हैं। यह कभी आसान नहीं होता क्योंकि नावें दुर्लभ होती हैं। हालांकि, ये ऐसे गांव हैं जहां सरकारी एजेंसियां ​​नहीं पहुंच पाई हैं।”

उधर RSS के इस मानवीय मूल्यों पर आधारित कार्यों की कुछ लोग बड़ाई कर रहे हैं और साथ में अलग अलग फोटो शेयर कर रहे हैं। हालांकि हम इन फ़ोटो को आधिकारिक नहीं मान सकते क्यों कि ये कई फ़ोटो पिछले सालों के बचाव कार्य की हैं।

लेकिन दिल्ली भाजपा प्रवक्ता और RSS महिला विंग सेवा भारती की सदस्य प्रेरणा कुमारी नें इस बचाव कार्य की जानकारी दी है साथ में कुछ फोटो भी शेयर की हैं।

प्रेरणा नें कहा कि “बाढ़ को देखते हुए हाथ में रोटी, ब्रेड, दूध, दवाई, पानी इत्यादि लेकर मदद के लिए बिहार के पटना पहुंच चुके है RSS के 11,000 कार्यकर्ता !”

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button