राजस्थानी रण

राजस्थान में हुआ कमाल, RJS परीक्षा में 1 नंबर लाकर बनें मजिस्ट्रेट !

जयपुर (Raj) : RJS परीक्षा में 50 में से 1 नंबर लाकर भी राजस्थान में मजिस्ट्रेट बन गए हैं !

राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती की एक पोस्ट आज कल सोशल मीडिया में ख़ासा वायरल हो रही है, पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि “राजस्थान में फ़िर हुआ कमाल, RJS में चयनित रेणु कुमार मीणा अंग्रेज़ी में 50 में 1 नंबर लाकर बनेंगे मजिस्ट्रेट, आरक्षण का कमाल |”

Viral Post of RJS 2018 Selected Candidate, 1 Out of 50 in English Language

वैसे जब बीते दिनों राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती 20 18 का रिजल्ट घोषित किया गया था तो उसमें 21 साल के मयंक प्रताप सिंह नें पूरे देश में सुर्खियाँ बटोरी थी | मयंक नें मात्र 21 साल की उम्र में राजस्थान ज्युडिशियल सर्विस की परीक्षा पास की उसमें भी टॉपर बनें और ऐसा करने वाले वो देश के पहले छात्र रहे |

लेकिन सोशल मीडिया पर दूसरे अभ्यर्थी की पोस्ट भी वायरल हुई जिसमें कुछ अलग ही दावा किया जा रहा है और आरक्षण विरोधी चयन के कारण आरक्षण व्यवस्था को कोष रहे  हैं |

हमनें वायरल पोस्ट की जाँच करनी शुरू की तो हमें दैनिक भास्कर में एक पोस्ट मिली जिसमें दावा किए गए अभ्यर्थी का चयन दिखाया गया |

RJS Candidate Selection in Media, Nov 23 2019

रेणु कुमार मीणा राजस्थान के खेतड़ी क्षेत्र से आते हैं और  वो मजिस्ट्रेट बनें है इस तरह से वो अपने परिवार के भी दूसरे मजिस्ट्रेट बनें है | इससे पहले उनकी भाभी भी मजिस्ट्रेट बन चुकी हैं जयपुर में पदस्थ हैं |

अब हमनें रेणु की चयन संबंधी जानकारी जुटानी शुरू की तो हमें कुछ ऐसी जानकरियां मिली जोकि राजस्थान हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई थी |

Rajasthan Highcourt

RJS परीक्षा 2018 में 197 पदों के लिए 7 व 8 सितंबर को मेंस परीक्षा के पेपर आयोजित किए गाए बाद में 19 नवंबर को इन्टरव्यू सहित चयनित सभी 197 अभ्यर्थियों की सूची आ गई |

RJS 2018 Selected All 197 Candidates (Roll No. 18204 Marked)

जाँच में आगे हमें चयनित अभ्यर्थियों में रेणु का रोल नंबर मिला जिसमें पहला दावा सही निकला कि उनका मजिस्ट्रेट पद में चयन हुआ है | बात आगे बढ़ी उनके मार्कशीट की तो इसको भी आधिकारिक वेबसाइट में से छानकर निकाला |

इस परीक्षा में सभी वर्गों के लिए अलग अलग कट ऑफ़ मार्क्स घोषित किए गए जोकि इस प्रकार हैं : SC – 124, ST – 120, OBC – 136.5 व जनरल – 153 .5 अंक |

RJS 2018 Cutoff Marks & Topper Mayank Pratap Singh

दूसरे तथ्य यानी अंग्रेज़ी में 50 में से 1 नंबर की जाँच की तो रेणु की मार्कशीट में अंग्रेज़ी का नंबर दावा के अनुसार ही 1 नंबर मिला है | आपको बता दें कि RJS में मेंस के 4 पेपर होते हैं LAW – 1 100 नंबर का, LAW – 2 100 नंबर का, LANUAGE – 1 (HINDI) 50 नंबर का LANGUAGE – 2 (ENGLISH) 50 नंबर का और INTERVIEW – 35 नंबर का  |

इन सभी को मिलाकर कट ऑफ़ बनता है जोकि रेणु के लिए 120 नंबर था क्योंकि रेणु का रोल  नंबर ST श्रेणी में दिखाया गया था |

RJS Candidate Roll No. 18204 Marksheet

अब उनके नंबरों की बात करें तो उन्हें LAW 1 में 100 में से 45, LAW 2 में 100 में से  51.5 , LANGUAGE – 1 (HINDI) में 50 में से 19, LANGUAGE – 2 (ENGLISH) में 50 में से 1 नंबर व INTERVIEW में 35 में से 6 नंबर मिले |

Selected Candidate Renu Kumar Meena’s Marksheet

और इस तरह से अभ्यर्थी के कुल प्राप्तांक 122.5 हो गए यानी ST कट ऑफ़ 120 से ढाई नंबर अधिक हैं लिहाज़ा उनका चयन होना तय हैं |

हालाँकि जिस अंग्रेज़ी विषय में उनके 1 नंबर पर प्रश्न उठा था वो उठाने का सवाल तब बनता था जब ऐसा होता कि आपको हर पेपर में न्यूनतम अंक लाना होगा और यदि ऐसा होता तब अभ्यर्थी का चयन नहीं होता | और पूरी सूची में अंग्रेज़ी में सबसे कम 1 नंबर भी इसी रोल नंबर के मिले  बाक़ियों के 1 से ज्यादा  5 तक कम से कम मिले ही |

तो इस तरह से वायरल पोस्ट में किया गया दावा पूरी तरह सही निकला जिसे हमनें हाईकोर्ट में उपलब्ध आधिकारिक सूचियों के तहत जाँचा |

Rajasthan Highcourt New Building

अब रही बात किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में न्यूनतम अंक की तो हमनें 2018 के NEET में देखा है जहाँ -25  नंबर लाकर भी एडमिशन दिए गए क्योंकि कट ऑफ़ में श्रेणी के तहत उन्हें एडमिशन देना ही होता है | लेकिन ये मुद्दा देश में अक्सर उठता रहा है कि कम से कम प्रतियोगी परीक्षाओं में एक न्यूनतम अंक होना चाहिए जिसके नीचे आने वालों का चयन नहीं हो अन्यथा प्रतियोगिता का तो मतलब ही नहीं |

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button