RJD मेनिफेस्टो: दलितों को निजी क्षेत्र, प्रोमोशन व जनसंख्या आधारित जैसे 3 तरह के आरक्षण का वादा
बिहार: सोमवार को 2019 लोकसभा चुनाव के लिए RJD नें जारी किया 'प्रतिबद्धता पत्र', बिहार में ताड़ी को वैध, 2021 में जातिगत जनगणना कराने जैसे कई वाडे
पटना (बिहार) : RJD नें अपने घोषणा पत्र में दलितों व पिछड़ों के लिए 3 तरह के आरक्षण देने का वादा किया है |
आज सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद नें अपना घोषणा पत्र बिहार की राजधानी पटना के पार्टी आफ़िस से जारी कर दिया है पार्टी नें इसे ‘प्रतिबद्धता पत्र’ का नाम दिया है |
2019 लोकसभा चुनाव के लिए जारी इस घोषणा पत्र में तेजस्वी यादव नें दलितों व पिछड़ों के आरक्षण के लिए बड़ा दिल दिखाया है | पार्टी नें वादा किया है कि अगर देश में कांग्रेस के नेतृत्व वाली UPA सरकार आई तो वो बिहार में दलितों व पिछड़ों के लिए निजी क्षेत्रों में आरक्षण, सरकारी नौकरियों में प्रोमोशन में आरक्षण, व वर्तमान आरक्षण को बढ़ाकर जनसंख्या के आधार पर आरक्षण दिया जाएगा |
इसके अलावा प्रवासी बिहारियों के लिए हेल्पलाइन, राज्य में पर्याप्त रोजगार के अवसर ताकि लोगों को कमाने बाहर न जाना पड़े |
बिहार में अवैध ताड़ी को वैध करने, 7वीं और 8वीं कक्षा से पास अभ्यर्थियों को पुलिस में भर्ती करने वादा भी किया गया है |
जैसा कि राजद हमेशा से जातिगत जनगणना जारी करने की माँग करती आई है और पार्टी नें 2021 में जातिगत जनगणना कराने का वादा अपने मेनिफेस्टो में किया है |
पार्टी नें यह भी कहा है कि वो पिछड़ों के उत्थान के लिए वो मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू करेंगे |