“प्रिय मोदी जी, आप जन्मजात नहीं नक़ली ओबीसी हैं”: तेजस्वी यादव
बुधवार को महाराष्ट्र के माढा (सोलापुर) में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए PM नें कहा था कि "पिछड़ा होने की वजह से ही कांग्रेस और उसके साथियों ने मुझे जातिसूचक गालियां दीं
नईदिल्ली : तेजस्वी यादव नें PM मोदी को नकली OBC बताया है और कहा है कि उन्होंने चोरी की है |
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के माढा (सोलापुर) में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि “पिछड़ा होने की वजह से ही कांग्रेस और उसके साथियों ने मुझे जातिसूचक गालियां देने में कोई कसर बाकी नहीं रखी।”
PM के इस बयान पर RJD नेता तेजस्वी यादव नें भी पलटवार किया | तेजस्वी नें PM मोदी को ट्विटर में टैग करके कहा कि “प्रिय मोदी जी, आप जन्मजात नहीं नक़ली ओबीसी है। और हाँ आपने चोरी की है। क्या किया है पिछड़ों के लिए? PMO में एक भी अधिकारी OBC नहीं है। देश में कोई VC, प्रोफ़ेसर OBC नहीं है। किसी संवैधानिक संस्था का निदेशक OBC नहीं है। जातीय अनुपात में OBC का आरक्षण क्यों नहीं बढ़ाया ?”
इसके आगे तेजस्वी नें कहा कि “नरेंद्र मोदी जी नक़ली पिछड़े है। जन्म से लेकर 55 वर्ष तक वो अगड़े थे फिर एक दिन अचानक पिछड़े बन गए। सच्चा, अच्छा और असली जन्मजात पिछड़ा कभी भी झूठा,बनावटी,मिलावटी,सजावटी और दिखावटी नहीं होता। पिछड़ों को बेवक़ूफ़ समझे है का गुजराती महोदय? क्या किए है पिछड़ों के लिए अगड़े महोदय ?”
प्रिय @narendramodi जी,
आप जन्मजात नहीं नक़ली ओबीसी है। और हाँ आपने चोरी की है। क्या किया है पिछड़ों के लिए?
PMO में एक भी अधिकारी OBC नहीं है।
देश में कोई VC, प्रोफ़ेसर OBC नहीं है।
किसी संवैधानिक संस्था का निदेशक OBC नहीं है। जातीय अनुपात में OBC का आरक्षण क्यों नहीं बढ़ाया?— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 18, 2019