चुनावी पेंच
राम मंदिर तभी बनेगा जब पुजारी दलित-पिछड़ी जाति का होगा: पूर्व पिछड़ा वर्ग मंत्री राजभर
मऊ (UP) : पूर्व मंत्री ओपी राजभर बोले कि दलितों-पिछड़ों के पुजारी बनाए जाने के बाद ही राम मंदिर बनेगा !
उत्तरप्रदेश की योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण मंत्री व सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर नें फ़िर बिगड़े बोल निकाले हैं !
योगी सरकार ने पिछले ही दिनों मंत्रिमंडल का विस्तार किया था जिसमें राजभर का पद ले लिया गया था और सुहेलदेव पार्टी भाजपा से अलग हो गई थी ।
उसके बाद ओमप्रकाश राजभर लगातार योगी और भाजपा सरकार को कोस रहे हैं । कल रविवार 25 अगस्त को राजभर UP के मऊ जिले के गोपागंज स्थित फ़त्तेपुर में एक सभा को संबोधित कर रहे थे । इस सभा में उन्होंने भाजपा नेताओं के लिए भले बुरे शब्द कहे । उन्होंने यहां तक कहा कि “भाजपा नेताओं को जब भी देखता हूं, मन करता है सिर कलम कर दूं, जैसे सुहेलदेव महाराज दुश्मनों का किया करते थे ।”
इसके अलावा उन्होंने अपने समर्थकों को उकसाते हुए कहा कि “हथियार उठाओ, वो भी बिना लाइसेंस का, और इन्हें जहाँ देखो मार दो ।”
इधर राम मंदिर के प्रश्न पर राजभर नें कहा कि हिन्दू के नाम पर योगी-मोदी झूठ बोल कर ठगने का काम करते हैं ।”
इसके आगे बोले कि मंदिर राम मंदिर में पिछड़ों और दलितों को भी हिस्सा चाहिए । मंदिर तभी बनेगा जब मंदिर का पुजारी पिछड़ी जाति और दलित जाति के बेटे बेटी को बनाया जाएगा ।
ओमप्रकाश राजभर का विवादित बयान, कहा- बीजेपी नेताओं को देखकर खून खौलता है, मन करता है सिर कलम कर दूं#UttarPradesh https://t.co/QrPsTLt73L pic.twitter.com/UR1wUizks0
— ABP News (@ABPNews) August 25, 2019