ईसाई मिशनरी स्कूल में हिन्दू छात्रों की उतरवाई गई राखी, जबरन कचरे में फेंकने को किया मजबूर
बेंगलुरु. भजपा शासित कर्णाटक इन दिनों धार्मिक विवादों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है। पिछले दिनों हुए हिजाब विवाद के बाद अब एक ईसाई मिशनरी स्कूल द्वारा किये गए हिन्दू छात्रों के साथ भेदभाव को लेकर हिन्दू संगठन आक्रोशित हैं। जानकारी के मुताबिक हिन्दू छात्रों की कलाई से राखी उतरवा कर कचड़े में फेंक दी गई थी।
अभिभावकों का विरोध प्रदर्शन
विवादित घटना मंगलुरू के एक इंग्लिश मीडियम मिशनरी स्कूल इन्फैंट मैरी की है, जहां शिक्षकों द्वारा न सिर्फ हिन्दू छात्रों की राखी उतरवाई गई बल्कि उसे कचड़ा बताते हुए डस्टबिन में फेंक दिया गया।
घटना की जानकारी जैसे ही छात्रों के अभिभावकों को लगी तो वह आक्रोशित हो गए और कई हिन्दू संगठनों के साथ स्कूल पहुँच गए और विरोध प्रदर्शन करते हुए स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे. इतना ही नहीं घटना की जानकारी प्राप्त होते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गई।
इसी बीच विरोध प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों और हिन्दू संगठनों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।
शिक्षकों ने मांगी माफ़ी
अभिभावकों और हिन्दू संगठनों के विरोध प्रदर्शन के बाद स्कूल के कन्वेनर फादर संतोष लोबो ने इस घटना की सफाई देते हुए कहा है कि घटना शिक्षकों की नासमझी और गैर जिम्मेदाराना हरकत के कारण हुई है, जिसके बाद उन्होंने सशर्त माफी मांग ली हैं ।