राजस्थानी रण

राजस्थान में नेहरू पे टिप्पणी से बॉलीबुड एक्ट्रेस गिरफ्तार, पति बोले यही है कांग्रेस की आज़ादी !

बूंदी (राजस्थान) : बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतागी को पंडित नेहरू पर टिप्पणी के आरोप में राजस्थान पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई पर उनके एक्टर पति भड़क गए।

सोशल मीडिया पर कॉफ़ी सक्रिय रहने वाली मॉडल व बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतागी को राजस्थान की पुलिस नें पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू पर कथित टिप्पणी करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।

Payal Rohtagi

पायल को  राजस्थान की बूंदी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है में ली गई। स्थानीय SP ममता गुप्ता का कहना है, “पायल रोहतगी को हिरासत में लिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है।”

हालांकि न्यूज़ एजेंसी के अलावा पायल रोहतागी नें भी ट्विटर अकाउंट से ये जानकारी देते हुए कहा कि “मुझे पंडित नेहरू के पिता जी मोतिलाल नाहरु पर एक वीडियो बनाने के लिए राजस्थान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जो मैंने गूगल से जानकारी लेकर किया है। बोलने की स्वतंत्रता एक मजाक है।”

हालाँकि इस कार्रवाई के बाद उनके पति संग्राम सिंह जोकि खुद एक्टर व इंटरनेशनल रेसलर हैं उन्होंने अपनी पत्नी की गिरफ्तारी की ख़बर सोशल मीडिया पर भी शेयर की है।

Actor & Wrestler Sangram Singh

और पत्नी पायल की तुरन्त रिहाई की माँग करते हुए संग्राम सिंह नें अभिव्यक्ति की आज़ादी का मुद्दा भी उठाया। और कहा इस तरह की बोलने की आजादी है कांग्रेस शासित राज्यों में।

इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी लोग एक्ट्रेस पायल रोहतागी के समर्थन में आ गए हैं और इसी के जरिए अभिव्यक्ति की आज़ादी पर कटाक्ष कर रहे हैं।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button