‘माहौल बना दिया जैसे लैला-मजनू महान विभूतियां हैं, मैं इन्हें दो टके के टपोरी की संज्ञा दूंगा’- राजस्थान के MLA का वीडियो वायरल
जयपुर: राजस्थान के बहरोड़ से निर्दलीय जीत कर आए विधायक बलजीत यादव का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
16 मार्च को राजस्थान विधानसभा की कार्रवाई के बीच स्कूलों और कोचिंग में बढ़े हुये शुल्क की बात करते हुए विधायक भावुक हो गए थे।
विधायक बलजीत ने कहा नेताओं को कोसते हुए कहा “इस देश में विधायिका प्रेमी के साथ घर से भागने वाली छोरी की मदद के लिए भी कानून बना देती है, जैसे पिता का अपने बच्चे पर कोई अधिकार नहीं है। बल्कि छोरी की ही भागने में सहायता की जाती है।”
“आधुनिकता-आधुनिकता करके हिंदुस्तान में आज ऐसा माहौल बना दिया गया है जैसे लैला-मजनू, शीरीं-फरहाद कोई बहुत महान विभूतियां हैं, जबकि मैं इन जैसों को दो टके के टपोरी की संज्ञा दूंगा। जिस मां ने नौ महीने पेट में रखा, बाप ने पेट काटकर बड़ा किया उन्हें दुःख देकर यदि कोई घर से चला जाए तो वो टपोरी ही है।”
उन्होंने ये भी कहा “विधायिका उस पिता को कोई अधिकार नहीं देती कि वो अपने बच्चे को एक बार समझा सके। बल्कि अपनी राजनीति चमकाने के लिए बच्चे को मां-बाप से अलग करने के लिए बिल ले आया जाता है।”
ध्यातव्य है कि कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने फटी जीन्स पर बयान दिया था, जिस पर विपक्ष की ओर से काफी प्रतिक्रियाएं आईं थीं। उनके बयान के बाद से इंटरनेट पर भी कुछ लोग फटे हुए कपड़ों में अपनी फोटो और वीडियो अपलोड करते देखे गये थे।