चुनावी पेंच
राजस्थान विवि चुनावों में लहराया ABVP का भगवा, ज़ीरो पे बोल्ड हुई NSUI
जयपुर (राजस्थान) : NSUI को चुनाव में जोर का झटका लगा है वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों नें बेहतर प्रदर्शन किया है ।
अभी पिछले दिनों आपने ABVP और NSUI को काफ़ी सुर्खियों में देखा था मामला था दिल्ली विश्वविद्यालय में सावरकर की मूर्ति को लेकर के हालांकि राजस्थान में ABVP के लिए अच्छी ख़बर आई है ।
राजस्थान विश्वविद्यालयों के चुनाव में कांग्रेस के छात्र विंग NSUI को एक बार फ़िर मुंह की खानी पड़ी है ।
बुधवार को आए राजस्थान के विश्वविद्यालयों के नतीज़ों में भाजपा के छात्र विंग ABVP को 5 अध्यक्ष पदों पर जीत मिली है ।
वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों नें भी बग़ैर पार्टियों के टैग के अपने कामों और पहचानों के बूते 9 में से 4 अध्यक्ष पद जीते हैं ।
उधर राजस्थान विश्वविद्यालय में पहली बार एक दलित अध्यक्ष चुनी गईं हैं जोकि पूजा वर्मा हैं । पूजा NSUI से बागी थीं और उन्होंने प्रियंका मीणा को हराया जोकि NSUI से ही थीं ।
वहीं इस बार महिलाओं का दबदबा भी बढ़ा और अध्यक्ष पद समेत तीन बड़े पदों पर महिलाओं नें अपना दम दिखाया ।
उधर वोटरों को नोटा भी पसंद आया और इसकी संख्या 2589 तक पहुंच गई ।