राजस्थान: भगवान परशुराम व ब्राह्मणों के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने वाला शिक्षक निलंबित, गिरफ्तारी की भी मांग
करौली: राजस्थान में भगवान परशुराम जन्मोत्सव के दिन भगवान तथा ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
बता दें कि करौली स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चदेलीपुरा ब्लॉक मण्डरायल में कार्यरत व्याख्याता पृथ्वीराज बैरवा ने फेसबुक के माध्यम से भगवान परशुराम के जयंती पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र व अश्लील टिप्पणी की थी।
हालांकि शिक्षक पृथ्वीराज पहली बार नहीं बल्कि पूर्व में ख़ास वर्ग को निशाना बनाते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी करते रहे हैं। इधर उनकी टिप्पणी के बाद ब्राह्मण समाज ने कड़ी आपत्ति जताई और प्रशासन व पुलिस से उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
इस पर सोमवार को कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ सिहाग ने संबंधित व्याख्याता पृथ्वीराज बैरवा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय एसडीएम कार्यालय टोडाभीम किया है।
वहीं इस कार्रवाई पर ब्राह्मण संगठनों ने सन्तोष व्यक्त किया है लेकिन शिक्षक के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की भी मांग की। परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश रनेजा ने कहा कि आभारी हैं राजस्थान सरकार व प्रशासन का जिन्होंने जन मानस की भावनाओ को समझते हुए न्याय किया। किंतु न्याय अभी अधूरा है सिर्फ निलंबन से किसी का अपराध खत्म नहीं होता अभियुक्त पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए।