राजस्थान: जंगल में मिला पुजारी का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
सवाई माधोपुर: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में जंगल में मिला एक पुजारी का शव पाया गया है जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
जिले के रामसिंहपुरा निवासी पुजारी राजेश गौतम का शव कुशाली दर्रा के नजदीक शंकर की बावड़ी के पास जंगलों में मिला।
उधर सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस सहित परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जहां मौके पर पहुंचकर मुआयना करने के बाद कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया।
पुलिस के अनुसार मृतक राजेश गौतम (38) पुत्र सीताराम गौतम करीब 10 सालों से रामसिंघपुरा स्थित रघुनाथजी मंदिर में पुजारी थे और मंदिर में सेवा पूजा किया करते थे। परिवार के भरण पोषण के लिए ट्रैक्टर चलाकर मजदूरी का कार्य भी किया करता था। उसने गांव के ही एक व्यक्ति से कुछ पैसे ले रखे थे। जिसने मृतक राजेश गौतम के साथ पैसों के तकाजे को लेकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। साथ ही मृतक के चेहरे पर चोट के निशान भी मिले है। परिजन और ग्रामीण पुजारी राजेश गौतम की हत्या की आशंका जता रहे हैं।
परिजनों और ग्रामीणों नेआरोप लगाया है कि जिन लोगों से राजेश ने पैसे लिए थे, उन लोगों ने पुजारी का अपहरण कर उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद अब ग्रामीणों और परिजनों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। मृतक के भाई हरिमोहन गौतम की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने रामसिंह पूरा निवासी रमेश माली के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज़ किया है।
फिलहाल, पुलिस ने मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामले में अब तक किसी की भी गिरफ़्तारी नहीं की जा सकी है।