राजस्थान: पानी भरने गई नाबालिग को अगवा कर सुनसान जगह में किया गैंगरेप, आरोपी साजिद समेत 4 पर केस दर्ज
अलवर: राजस्थान के अलवर जिला इन दिनों बढ़ते अपराधों के कारण प्रदेशभर में समाचारों की सुर्खियों में बना हुआ है। ताजा मामला अलवर जिले के रामगढ़ क्षेत्र का है जहां एक 16 वर्षीय नाबालिक लड़की को 4 युवकों ने अपहरण कर गैंगरेप की दुर्दांत घटना को अंजाम दिया।
असबी पुत्र आसू, साजिद पुत्र शेर खान, रफीक पुत्र रहमत और मुस्ताक पुत्र कल्लू घटना के आरोपी युवक हैं।
दरअसल मामला 5 जुलाई का है जिसकी शिकायत पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी है। रिपोर्ट के अनुसार उसकी 16 वर्षीय नाबालिक बेटी का अपहरण 4 जुलाई उक्त आरोपियों ने कर लिया, जब वह शाम को करीब 4 बजे पानी भरने गई थी। अपहरण के बाद आरोपी युवक, लड़की को रामगढ़ करीब 70 किलोमीटर दूर से किशनगढ़बास के गए, वहां सुनसान इलाके में चारो युवकों ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया।
घटना के बाद युवकों ने लड़की के परिजनों को धमकी देकर दवाब बनाया, परिजनों ने डर के कारण तीन दिन तक पुलिस को रिपोर्ट नहीं दी।
पुलिस के अनुसार जब आरोपी युवक, लड़की का अपहरण कर किशनगढ़बास ले गए तो युवकों ने लड़की के पिता को फोन कर बताया कि तुम्हारी बेटी हमारे पास है और उसे किशनगढ़बास आने को कहा।
जब पिता उसी शाम वहां पहुंचे तो उन्हें कोई नहीं मिला। आरोपियों ने फिर लड़की के पिता को अपने गांव बुलाया। जब पिता वहां पहुंचे तो तीन आरोपी अस्बी, साजिद, और रफीक को गांव के लोगो ने पकड़ लिया था। काफी समझाइश के बाद गांव वालो ने उन्हें छोड़ दिया।
बदमाशों ने पीड़ित के पिता को पुलिस को कुछ भी बताने से धमकाया, पिता से बेटी के अपहरण कि झूठी कहानी बनाने का भी दवाब बनाया था। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी मगर आरोपियों के अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।