एमपी पेंचचुनावी पेंच

“राहुल बाबा को नहीं पता की प्याज मिट्टी के नीचे उगती है या ऊपर” : शिवराज सिंह

राहुल गाँधी ने झाबुआ की अपनी चुनावी रैली के दौरान शिवराज के बेटे "कार्तिक" का पनामा पेपर्स लीक मामले में नाम आने की नई थ्योरी पेश कर डाली थी।

मध्य प्रदेश : सूबे के सीएम शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो राहुल गाँधी के बीच मुँहतोरि सौंधी सोंधी खेतो में पड़ती ठंड के बीच में भी उबाल मार रही है। दरअसल राहुल गाँधी पर तंज कसते हुए राज्य के मामा शिवराज सिंह ने राहुल गाँधी पर कई शब्दों के तीर छोड़े, सीएम शिवराज सिंह ने कहा की “राहुल बाबा को यह भी नहीं पता की प्याज मिट्टी के नीचे उगती है या ऊपर”।

सूबे के चुनावी मौसम में चल रही शब्दों की इस बोली में आरोप टके के भाव बिक रहे है जिसकी खरीद फ़रोद में राहुल गाँधी भी पीछे नहीं है । राहुल गाँधी ने झाबुआ की अपनी चुनावी रैली के दौरान शिवराज के बेटे “कार्तिक” का पनामा पेपर्स लीक मामले में नाम आने की नई थ्योरी पेश कर डाली थी।


राहुल गाँधी की चुनावी सभा

जरूर पढ़े : झारखण्ड में महापंचायत ने चाचा और भतीजी को दिए जिन्दा जलाने के आदेश

कांग्रेस सुप्रीमो ने रैली में अपने भाषण में कहा था की “राज्य से सीएम के बेटे का नाम पनामा पेपर्स लीक्स मामले में आया था परन्तु कोई कार्यवाई नहीं की गई। यहाँ तक पाकिस्तान जैसे देशो ने भी अपने पूर्व प्रधान मंत्री का नाम आने के बाद उन्हें पद से हटाया था।”

राहुल गाँधी के भाषण पर कड़ा रुख अपनाते हुए शिवराज सिंह ने उनपर मानहानि का केस करने की धमकी दी थी। धमकी मिलने के बाद राहुल गाँधी ने यु टर्न लेते हुए कहा की “बीजेपी में इतना भ्रष्टाचार है की मैं कल कंफ्यूज हो गया था। मध्य प्रदेश के CM ने पनामा नहीं किया उन्होंने तो e-tendering और व्यापम स्कैम किये हैं।”

आगे राहुल गाँधी पर चुनावी रंग के छींटे छिड़कते हुए शिवराज ने कहा की “क्या राहुल गाँधी की तरह कन्फुज इंसान सरकार चला सकता है”।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button