राहत

हिंदू लड़के संग मुस्लिम लड़की की शादी वैध नहीं: पंजाब & हरियाणा हाईकोर्ट

चंडीगढ़: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने एक मामले में कहा है कि हिंदू लड़के संग मुस्लिम लड़की की शादी वैध नहीं। हालांकि शादी को वैध न मानते हुए हाईकोर्ट ने कहा लिव इन रिलेशनशिप में रह सकते हैं।

दरअसल अखबार अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सुरक्षा से जुड़ी याचिका पर सुनवाई के दौरान स्पष्ट किया कि मुस्लिम लड़की की हिंदू लड़के से शादी को वैध नहीं माना जा सकता। हालांकि हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि दोनो बालिग हैं और ऐसे में शादी की तरह वे सहमति संबंध (लिव इन रिलेशनशिप) में रह सकते हैं। याचिका दाखिल करते हुए प्रेमी जोड़े ने हाईकोर्ट को बताया कि 18 वर्षीय लड़की मुस्लिम है और हिंदू लड़के की आयु 25 वर्ष है। 

दोनों ने हिंदू रीति- रिवाज से 15 जनवरी को शिव मंदिर में शादी किया था। विवाह के बाद से ही दोनों को उनके परिवार वालों से जान का खतरा है। अपनी जान की सुरक्षा के लिए याचिकाकर्ताओं ने अंबाला के एसपी से भी गुहार लगाई थी लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। इसके बाद याची ने हाईकोर्ट का रुख किया।

Punjab Haryana HC (PC: Twitter)

हाईकोर्ट ने कहा कि मुस्लिम लड़की का हिंदू लड़के से विवाह कानूनी रूप से वैध नहीं है। हाईकोर्ट ने कहा कि जब तक लड़की हिंदू धर्म अपनाकर रीति- रिवाज से विवाह न कर ले तब तक शादी को अवैध माना जाता है। इस मामले में लड़की ने अपना धर्म परिवर्तन नहीं किया है और ऐसे में इस विवाह को हिंदू विवाह अधिनियम के तहत वैध नहीं माना जा सकता है।

हालांकि हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि दोनों बालिग हैं और विवाह वैध न होने पर भी वह विवाहितों की तरह सहमति संबंध में रह सकते हैं। हाईकोर्ट ने अब अंबाला के एसपी को आदेश दिया है कि वह सुरक्षा से जुड़ी याचिकाकर्ताओं की मांग पर जल्द से जल्द निर्णय फैसला करें।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button