बिहार में प्रदर्शनकारियों ने लूटी दुकाने, रेलवे स्टेशन पर लगाई आग
पटना: भारत सरकार द्वारा सेना की भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना का विरोध अब जोर पकड़ने लगा है। पुरे राज्य में जगह जगह आगजनी की खबरो से सरकार के माथे पर चिंता की लकीरे आ गई है। बिहार के आरा में छात्रों ने रेलवे ट्रैक पर ही एक बाइक को डालकर उसको आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों में से कुछ ने प्लेटफार्म पर मौजूद दूकान नंबर 5 पर लूटपाट भी की। उन्होंने खाने पीने का सभी सामान लूट लिया।
एक दुकानदार ने मीडिया को बताया कि दुकानों से करीब 5 लाख रुपयों के सामान को लूट लिया गया है । साथ ही प्रदर्शनकारी पैसो को भी लूटकर अपने साथ ले गए है। दुकानदार के अनुसार, ‘युवाओं ने सबसे पहले प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2 और 3 की सभी दुकानों को लूटना शुरू कर दिया।
योजना के विरोध में युवाओं ने बुधवार को भी मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, आरा, बक्सर और बेगूसराय में प्रदर्शन किया था। मुजफ्फरपुर में सेना भर्ती बोर्ड कार्यालय के पास 4 घंटे बवाल किया। तोड़फोड़ और आगजनी की।
पुलिस ने हालात संभालने के लिए लाठीचार्ज किया। वहीं युवाओं ने बक्सर में रेलवे ट्रैक, बेगूसराय और नवगछिया में NH- 31 को एक घंटे जाम किया। गया में सड़क पर आवाजाही रोकी।