उत्तर प्रदेश

UP: एटा में अराजक तत्वों ने पृथ्वीराज चौहान के बोर्ड को नीले रंग से पोतकर किया अपमान, केस दर्ज

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा में पृथ्वीराज चौहान के बोर्ड से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।

एटा जिले के मारहरा थाने के गांव लालपुर में लगे पृथ्वीराज चौहान के बोर्ड के साथ शरारती तत्वों ने छेड़ छाड़ की है। बोर्ड पर नीला रंग पोत दिया गया है। जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया।

इस मामले पर कई क्षत्रिय संगठनों ने आपत्ति जताई और अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की है। राष्ट्रीय महाराणा प्रतापयुवा सेना ने अपनी शिकायत में कहा कि जिला एटा के
गांव लालपुर में क्षत्रिय युवा साथियों के द्वारा हिन्दू हृदय सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी का गांव में मुख्य मार्ग पर बोर्ड लगाया गया था। जिसको कि दिनांक 26-05-28 को एक जाति विशेष के अपराजिक तत्वों द्वारा बोर्ड पर नीला रंग पोत दिया है। जिससे कि गांव के लोगो मे उबाल का माहौल है मेरा मुख्यमंत्री से निवेदन है इस बोर्ड को हटाकर दूसरा बोर्ड लगाया जाए क्योंकि ये एक महापुरुष का अपमान है। और क्षत्रिय समाज इस अपमान को हरगिज बर्दास्त नही करेगा।

आगे पत्र में कहा गया है कि इस मामले को तुरंत संज्ञान में लिया जाए जिससे कि हिंसा नही भड़के। अगर ऐसा नही किया गया तो कभी भी हिंसा भड़क सकती है उसका जिम्मेदार सासन ओर प्रशासन होगा। और जिन अपराजिक तत्वों ने ये घिनोनी हरकत की है उन सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।

उधर इस घटनाक्रम के बाद एटा पुलिस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रकरण के संबंध में थाना मारहरा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है, साथ ही बोर्ड को ठीक कराकर फिर से लगवा दिया गया है, वर्तमान में स्थिति एवं मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था सामान्य है। थानास्तर से आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।


इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button