देश विदेश - क्राइम

घुसपैठिया बताने वालों को 5000 ईनाम देगी MNS, कार्यकर्ताओं नें शुरू किया अभियान !

औरंगाबाद (Maha) : MNS कार्यकर्ताओं नें महाराष्ट्र में घुसपैठिए की सूचना के बदले इनाम अभियान चालू किया है।

उद्धव ठाकरे वाले महाराष्ट्र में नई सियासी उठापटक देखने को मिली है। जहां एक ओर CAA को लेकर शुरू हुए दिल्ली दंगों नें 42 से अधिक जानें ले ली हैं।

उधर महाराष्ट्र में पाकिस्तानी व बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) का ख़िलाफ़त जारी है।

हालिया समाचार ये है कि MNS कार्यकर्ताओं नें औरंगाबाद में एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें मराठी में लिखा है कि घुसपैठियों की जानकारी देने वाले को 5000 रुपये का इनाम दिया जाएगा।

न्यूज एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराई गई तस्वीरों में दिखा कि औरंगाबाद जिले के संभाजी नगर में MNS कार्यकर्ता बकायदा इसके लिए एक डेस्क लगाकर बैठे हैं। जहां घुसपैठियों से जुड़ी जानकारी नोट करने के लिए वालंटियर भी तैनात किए गए हैं।

आपको याद दिला दें कि फरवरी के शुरुआती दिनों में राज ठाकरे ने मुंबई के आजाद मैदान में एक रैली निकालकर पाकिस्तान व बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने की मांग की थी।

अपने संबोधन में राज ठाकरे ने कहा था कि अवैधानिक रूप से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आकर भारत में बसे प्रवासियों को उठाकर बाहर फेंक दिया जाना चाहिए, क्योंकि वे देश पर अनावश्यक बोझ हैं। ये प्रवासी आते हैं और देशभर में फैल जाते हैं, राज्यों को उनका बोझ सहना पड़ता है, वे स्थानीय युवाओं की नौकरियां छीन लेते हैं।

MNS Morcha

इसके अलावा राज ठाकरे ने CAA पर मोदी सरकार का समर्थन भी किया था।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button