अवैध दूकान बंद कराने गई पुलिस पर दलितों ने हसिया, चाकू, ईंट व लाठी-डंडो से कर दिया हमला, थाना प्रभारी सहित 4 घायल
जौनपुर: जौनपुर में कुछ दबंग दलितों ने लॉक डाउन का पालन करने के लिए कहने भर से जौनपुर पुलिस पर हसिया, चाकू व लाठी डंडो से हमला कर दिया।
घटना जौनपुर के सितमसराय बाजार की है जहां के गुतवन मुख्य मार्ग पर रहने वाले दलित परिवार ने उग्र होते हुए पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिससे कई पुलिस कर्मी घायल हो गए है।
दरअसल 30 अगस्त को लॉक डाउन व मुहर्रम के दौरान सूअर के मांस की अवैध बिक्री कर रहे कुछ लोगो की सुचना मौके पर मौजूद लोगो ने नेवढ़िया थाने को दी।
जिसके बाद पुलिस बल ने मौके पर पहुंच लोगो से दूकान बंद करने का आग्रह किया। पुलिस के इस आग्रह पर सभी लोगो ने अपनी दुकाने बंद कर ली लेकिन गुड्डू सोनकर परिवार ने पुलिस से गाली गलोच करते हुए दूकान बंद करने से मना कर दिया।
पुलिस द्वारा कार्यवाई करने की बात की गयी तो दलित परिवार ने महिलाओ को आगे करते हुए हसिया, चाकू, ईंट व लाठी डंडो से जानलेवा हमला कर पुलिस कर्मियों को घायल कर दिया। जिसके बाद पुलिस द्वारा अपने बचाव में बल का प्रयोग किया गया।
— Jaunpur police (@jaunpurpolice) August 30, 2020
वहीं दलितों के जानलेवा हमले में चौकी प्रभारी सहित चार लोग जख्मी हो गए। इलाके के लोगो ने बताया कि दलित परिवार अपनी दबंगई लोगो पर भी दिखाता रहता है व आम लोगो को परेशान करता है।
अपनी इसी दबंगई के नशे में दलित परिवार ने पुलिस टीम पर भी जानलेवा हमला कर दिया था। वहीं पुलिस ने बताया कि मामले में गुड्डू सोनकर के परिवार के खिलाफ पुलिस से मारपीट सहित कई गंभीर धाराओं में मामले को दर्ज कर विधिक कार्यवाई करी जा रही है।
Donate to Falana Dikhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’