चंचल शर्मा प्रकरण में पुलिस नहीं दर्ज कर रही पीड़िता की FIR , परिजनों ने जातिवाद करने का लगाया आरोप
मध्यप्रदेश के सागर(Sagar) जिला अन्तर्गत नरयावली थाना क्षेत्र के सेमरा लहरिया गाँव के बहुचर्चित चंचल शर्मा प्रकरण में पुलिस की कार्यवाही अब संदेह के घेरे में है। पूरे मामले में लड़की और उसके परिजनों ने पुलिस पर एकतरफा कार्यवाही का आरोप लगाया है। लड़की के परिजनों का कहना है कि पूरे मामले की बिना जाँच पड़ताल किए पुलिस ने राजनीतिक दवाब में एकतरफा कार्यवाही की है,उन्होंने आरोप लगाया कि लिखित रिपोर्ट देने के बावजूद भी पुलिस ने लड़की के पक्ष से FIR दर्ज नहीं की है।
ये है पूरा मामला
विदित है कि बीते 16 सितम्बर की रात को सागर के सेमरा लहरिया गाँव में गाँव का ही रहने वाला राहुल यादव(Rahul Yadav Case) चंचल शर्मा के घर गया था। जिस पर चंचल शर्मा का कहना है कि राहुल यादव अपने साथ पेट्रोल लेकर आया था औऱ दोनों के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली था जिसके बाद राहुल यादव की मौत हो गई और चंचल शर्मा अभी भी गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
राहुल यादव और उसका चाचा पहले से करता था परेशान
चंचल शर्मा ने हमसे बातचीत में बताया कि राहुल यादव उसे शादी के पहले से ही परेशान करता था,लड़की की शादी हो जाने के बाद भी वो उसे हमेशा फोन कर तंग करता था जिसको लेकर लड़की के पिता ने राहुल यादव और उसके चाचा उमाशंकर यादव को समझाइश भी दी थी। लेकिन उसके बावजूद राहुल यादव और उसका चाचा उमाशंकर यादव भी लड़की को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहे थे।
पुलिस ने की एकतरफा कार्यवाही
पूरे मामले में लड़की और उसके परिजनों नें प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने एकतरफा कार्यवाही की है। पुलिस ने लड़की के घर के साथ लड़की के बड़े पिताजी का घर भी ढहा दिया और लड़की के पिता-भाई के समेत 4 लोगों को जेल में भी बन्द कर दिया लेकिन लड़की की तहरीर के बावजूद राहुल के चाचा उमाशंकर यादव के ऊपर FIR दर्ज नहीं कि गई। FIR दर्ज नहीं होने पर पीड़ित परिवार प्रशासन पर जाति देखकर कार्यवाही करने के आरोप लगा रहा है।
मामला अब CBI के पास
राजनीतिक दवाब में लड़की और उसके बड़े पिताजी का घर गिराए जाने के बाद कई ब्राम्हण संगठनों ने सागर में आन्दोलन किया जिसके बाद परिजनों की माँग पर सरकार ने केस CBI को सौंप दिया,लेकिन लड़की का कहना है कि पूरे मामले में पूछताछ के लिए CBI सेअभी तक कोई भी उसके पास पूछताछ के लिए नहीं आया। खबर लिखे जाने तक लड़की गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती है और लड़की के पिता-भाई समेत 4 लोग जेल में हैं।
आपको अगर हमारी रिपोर्ट पसंद आई तो आप हमें आर्थिक सहयोग दे सकते है। आपके सहयोग से ही यह पोर्टल बिना लाग लपेट के उत्तम रिपोर्ट आपके सामने लाता है।
UPI: NeoPoliticoEditor@okicici
Gpay/Paytm: 8800454121