राम मंदिर फिर से ध्वस्त करने के आरोप में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के खिलाफ दर्ज कराई गई FIR !
नई दिल्ली: राम मंदिर फिर तोड़ने की धमकी के आरोप में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर FIR हुई है।
राम मंदिर को फिर से ध्वस्त करने और सांप्रदायिक घृणा को उकसाने की उनकी धमकी के आरोपों को लेकर आज आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है।
पुलिस शिकायत में सुप्रीम कोर्ट की अवमानना के तहत एफआईआर दर्ज करने और संगठन पर कार्रवाई करने की भी माँग की गई है। ये शिकायत दिल्ली भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री अभिमन्यु त्यागी ने दिल्ली पुलिस में कराई है।
मामले में IPC की धाराओं 153A, 153B, 295A, 298, 504, 505 के तहत कई आरोपों में संगठन के खिलाफ़ शिकायत दर्ज की गई है।
Filed police complaint against @AIMPLB_Official after their threat to again demolish Ram Mandir & inciting communal hatred, also contempt of Supreme Court. I request @DelhiPolice @CPDelhi to register FIR and take action on the organisation. https://t.co/rBXiqjeRrM pic.twitter.com/HZQSZWWxSC
— Abhimanyu Tyagi (@Abhiemanyu) August 6, 2020
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विवादित ढांचे और श्री राम मंदिर का फैसला हो पाया है। लेकिन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाया है और हागिया सोफिया मस्जिद का उदाहरण देते हुए कहा बाबरी मस्जिद थी हमेशा रहेगी।
कोई स्थिति हमेशा नहीं रहती: बोर्ड की धमकी
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, “बाबरी मस्जिद थी और हमेशा मस्जिद ही रहेगी। हागिया सोफिया इसका एक बड़ा उदाहरण है। अन्यायपूर्ण, दमनकारी, शर्मनाक और बहुसंख्यक तुष्टिकरण निर्णय द्वारा जमीन पर पुनर्निमाण इसे बदल नहीं सकता है। दुखी होने की जरूरत नहीं है। कोई स्थिति हमेशा के लिए नहीं रहती है।”
हालांकि इस विवादित बयान के उठते विरोध के कारण संगठन ने अपना ट्वीट भी डिलीट कर डाला।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’