अशोकनगर- मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में धार्मिक ग्रंथ मनुस्मृति को जलाने के लिए लोगो को उकसाने और भारतमाता के खिलाफ सोशलमीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले बसपा नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य बाबूलाल दैलावर को देहात थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।
मनुस्मृति जलाने का आव्हान
आपको बता दे कि बीते दिनों 20 दिसंबर को बसपा नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य रह चुके बाबूलाल दैलावर ने फेसबुक पर अपने अकाउंट से धार्मिक ग्रंथ मनुस्मृति के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की थी। जिसमें लिखा था कि 25 दिसंबर को मनुस्मृति को जलाने का आयोजन किया जा रहा है, सभी एससी एसटी और ओबीसी वर्ग के लोग भारी संख्या में आएं और आयोजन को सफल बनाए।
इतना ही नहीं बाबूलाल दैलावर ने 18 दिसंबर को देश और भारत माता के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करते हुए एक और फेसबुक पोस्ट में किया था, जिसमें उसने भारत माता के माता और पिता का नाम बताने वाले को 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी।
ब्राह्मण समाज ने दर्ज कराई थी शिकायत
दरअसल बसपा नेता बाबूलाल दैलावर द्वारा फेसबुक पर मनुस्मृति जलाने की घोषणा करने के बाद ब्राह्मण समाज के लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला था, जिसके बाद 21 दिसंबर को सकल ब्राह्मण समाज की शिकायत पर देहात थाना पुलिस ने बसपा नेता बाबूलाल दैलावर के खिलाफ दो समुदायों के बीच विवाद उत्पन्न कराने एवं धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में धारा 153ए, 295ए व 505(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था।
वहीं सकल ब्राह्मण समाज की शिकायत पर देहात थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद 22 दिसंबर को उसने एक और फेसबुक पोस्ट कर अपनी गलती की माफी मांग ली और भूल बस पोस्ट डलने की बात कहीं।